IND vs WI Series 2019: टीम इंडिया में कुलदीप यादव की वापसी के बाद युजवेंद्र चहल ने खास अंदाज में जताई खुशी, देखें तस्वीर

आगामी सीरीज के लिए के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों को वापिस टीम में मौका दिया है. जिसमें भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव की भी वापसी हुई है. टीम इंडिया में कुलदीप यादव की वापसी के बाद उनके साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने ट्विटर पर एक तस्वीर अपलोड करते हुए खुशी जताई है.

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल (Photo Credits: Getty Images)

India vs West Indies Series 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया अगले महीनें दिसंबर में मेहमान टीम वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा. इस दौरान दोनों टीमों के बीच क्रमशः तीन-तीन मैचों की T20 सीरीज और वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने आगामी टूर्नामेंट के लिए गुरूवार को टीम का अनाउंसमेंट भी कर दिया है.

आगामी सीरीज के लिए के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों को वापिस टीम में मौका दिया है. जिसमें भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की भी वापसी हुई है. टीम इंडिया में कुलदीप यादव की वापसी के बाद उनके साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने ट्विटर पर एक तस्वीर अपलोड करते हुए खुशी जताई है. यह भी पढ़ें- IND vs WI Series 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज के लिए इन बड़े खिलाड़ियों की हुई वापसी, देखें लिस्ट

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए पिछले कुछ समय से चयनकर्ता टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे थे, लेकिन इसमें से कुछ खिलाड़ी उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. वहीं अब आगामी वर्ल्ड कप के नजदीक आने के बाद एक बार फिर टीम के चयनकर्ता अपने अनुभवी खिलाड़ियों को मौका देने लगे हैं. आगामी सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है-

वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार.

T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार.

Share Now

\