राजकोट: भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट (Rajkot) में हुए पहले टेस्ट में भारत ने मेहमान टीम को पारी और 272 रन से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट पर 649 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम पहली पारी में केवल 181 और फॉलोऑन खेलते हुए दूसरे में 196 रन बना सकी. दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के संघर्ष करने के सपने को चकनाचूर कर दिया.
बता दें कि पहली पारी में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम भारत के 649/9 रन के जवाब में महज 181 रन पर ढेर हो गई। रोस्टन चेज(53) और पॉल(47) के अलावा और कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की सामना नहीं कर पाया. यह भी पढ़े-राजकोट टेस्ट: वेस्टइंडीज की पहली पारी 181 रनों पर सिमटी, भारत ने फॉलोअन दिया
India wins the first Test match against West Indies by an innings and 272 runs, on the third day. #INDvWI pic.twitter.com/sGepfYrJCV
— ANI (@ANI) October 6, 2018
पहली पारी में भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन रहे. उन्होंने 37 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके अलावा शमी को 2, उमेश, कुलदीप और जडेजा को 1-1 विकेट हासिल हुआ।
बता दें कि टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन कोहली (139), रवींद्र जडेजा (नाबाद 100) और पृथ्वी शॉ द्वारा खेली गई शतकीय पारी (134) के दम पर 9 विकेट पर 639 रन बनाकर पारी घोषित की.
पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टेस्ट करियर का 24वां शतक पूरा किया. विराट ने अपनी इस पारी में 7 चौके लगाए. वैसे विराट अब तक अपने करियर में 71 टेस्ट में करीब 54 की औसत से 6150 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान विराट ने 24 शतक और 19 अर्धशतक लगाए. टेस्ट क्रिकेट में विराट ने 6 दोहरे शतक भी लगाए हैं.