IND vs WI 2nd ODI 2019: विराट ने गांगुली को पछाड़ा, ODI में बने सर्वाधिक रन बनाने वाले दुसरे भारतीय
विराट कोहली और सौरभ गांगुली (Photo Credits: Getty Images)

India vs West Indies 2nd ODI 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में आज भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 125 गेदों का सामना करते हुए 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. कोहली के बल्ले से यह शतक 11 पारियों के बाद निकला. कोहली के बल्ले से इससे पहले सन 2017 में शतक निकला था.

बता दें कि विराट कोहली के वनडे क्रिकेट करियर का यह 42वां शतक रहा. इसके साथ ही कोहली ने आज पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) द्वारा बनाए गए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11363 रन को भी पीछे छोड़ दिया. जी हां कोहली का अब एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11406 रन हो गए हैं, और इसके साथ ही वो अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd ODI 2019: विराट कोहली की आतिशी बल्लेबाजी, वनडे क्रिकेट करियर का जड़ा 42वां शतक

पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने 311 एकदिवसीय मैचों की 300 पारियों में 11363 रन बनाए थे. वहीं विराट कोहली ने इस उपलब्धि को 238 मैचों की 229 पारियों में हासिल की. 30 वर्षीय कोहली को इस मैच से पहले गांगुली से आगे निकलने के लिए 78 रनों की जरूरत थी.

कोहली अब एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 18426 रनों के साथ टॉप पर हैं. वहीं श्रीलंका के कुमार संगाकारा (14234) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग (13704) के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं.