India vs West Indies 2019 Series: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन की तारीख टली, अब इस दिन हो सकती है घोषणा

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर होने के बाद टीम इंडिया का अगला दौरा वेस्टइंडीज के साथ 3 अगस्त से शुरू हो रहा है. इसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कल 19 जुलाई यानि शुक्रवार को किया जाना था, लेकिन किसी कारणवश यह डेट अब टल गया है.

टीम इंडिया (Photo: Getty)

India vs West Indies 2019 Series: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर होने के बाद टीम इंडिया का अगला दौरा वेस्टइंडीज के साथ 3 अगस्त से शुरू हो रहा है. इसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कल 19 जुलाई यानि शुक्रवार को किया जाना था, लेकिन किसी कारणवश यह डेट अब टल गया है.

इस बात की पुष्टि बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने की है. टीम का एलान कल मुंबई स्थित BCCI मुख्यालय में होना था, लेकिन अब यह शनिवार या रविवार को हो सकता है. बता दें कि इस दौरे पर कुछ नए खिलाड़ियों को भी टीम में मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- India vs West Indies 2019 Series: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चुनाव कल, इन दो युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बता दें कि हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर गई इंडिया ए के लिए कप्तानी कर रहे मनीष पांडे ने तीसरे अनाधिकारिक मैच में शतकीय पारी खेलकर अपना मजबूत दावा पेश किया है, पांडे के अलावा युवा शुभमन गिल भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके नाम पर भी विचार किया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल टीम में जगह बनाने में सफल हो सकते हैं.

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो नवदीप सैनी और खलील अहमद जैसे गेंदबाजों को इस टूर पर भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के साथ मौका दिया जा सकता है. सैनी ने वेस्टइंडीज दौरे पर गई इंडिया ए के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया है तो वहीं खलील टीम के अटैक में विविधता लाने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें- IND vs WI: पूरे वेस्टइंडीज टूर का हिस्सा बनना चाहते हैं विराट कोहली, ये रही पूरी डिटेल्स

बता दें कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत T20 मुकाबले के साथ करेगी. T20 सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा, वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 8 अगस्त से होगी. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 अगस्त से खेला जाएगा.

Share Now

\