Ind vs WI 1st T20I 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहले T20 मैच के दौरान हो सकती है बारिश
भारतीय समयानुसार ये मैच जहां रात 8 बजे शुरू होगा, वहीं स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होगा. मौसम वेबसाइट्स के अनुसार भारत बनाम वेस्टइंडीज T20 मैच के दौरान बारिश होने की भी संभावना है. माना जा रहा है कि फ्लोरिडा में सुबह बारिश हो सकती है. वहीं मैच के दौरान भी बारिश देखने को मिल सकती है.
India vs West Indies 1st T20I 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में मिली निराशा के बाद भारतीय टीम एक बार फिर नए जोश के साथ कैरेबियाई दौरे पर है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाली 3 मैचों की T20 सीरीज का आगाज आज यानि शनिवार को अमेरिका (America) के तटीय शहर फ्लोरिडा (Florida) में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार ये मैच जहां रात 8 बजे शुरू होगा, वहीं स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होगा. मौसम वेबसाइट्स के अनुसार भारत बनाम वेस्टइंडीज T20 मैच के दौरान बारिश होने की भी संभावना है. माना जा रहा है कि फ्लोरिडा में सुबह बारिश हो सकती है. वहीं मैच के दौरान भी बारिश देखने को मिल सकती है.
बता दें कि आज के मैच में भारतीय टीम में जहां कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन जैसे स्टार खिलाड़ी हैं वहीं विपक्षीय टीम में शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, केरन पोलार्ड, और कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में क्रिकेट दिग्गज संभावना जता रहे हैं कि अगर आज मैच के दौरान बारिश ने खलल नहीं डाला तो मैच बेहद रोमांचक साबित होगा.