IND vs SL 3rd T20I Match 2020: पुणे में इस स्टार खिलाड़ी को मौका दे सकतें है कप्तान कोहली, जानें कैसा रहा है अबतक का इंटरनेशनल करियर

भारत बनाम श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की T20 श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली टीम के युवा बल्लेबाज संजु सैमसन को मौका दे सकते हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Getty Images)

India vs Sri Lanka 3rd T20I Match 2020: भारत बनाम श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की T20 श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार को पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टीम के युवा बल्लेबाज संजु सैमसन (Sanju Samson) को मौका दे सकते हैं. जी हां भारतीय चयन समिति ने सैमसन को लंबे समय से टीम के साथ रखा, हालांकि इस युवा खिलाड़ी को फिलहाल मैदान में दुबारा उतरने का मौका नहीं मिल पाया है.

भारत बनाम श्रीलंका के बीच सात जनवरी को इंदौर (Indore) के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को सात विकेट शेष रहते 17.3 ओवर में मात देनें में कामयाब रही थी. मेहमान टीम के खिलाफ मिली इस सरल जीत के बाद अब ऐसी संभावनाए बन रहीं हैं कि टीम के युवा बल्लेबाज संजु सैमसन को आखिरी मुकाबले में एक बार फिर कप्तान विराट कोहली मौका दें सकते हैं.

यह भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में संजू सैमसन ने मचाया तहलका, मात्र 125 गेदों में जड़ डाली डबल सेंचुरी

बता दें कि संजु सैमसन ने देश के लिए एक मात्र T20 मैच 19 जुलाई 2015 में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ डेब्यू करते हुए हरारे (Harare) में खेला था. उस मुकाबले में संजु सैमसन ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में एक चौके की मदद से 19 रन की पारी खेली थी.

बात करें इस मैच के बारे में तो जिम्बाब्वे द्वारा दिए गए 145/7 के लक्ष्य के सामने पूरी भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी. इस तरह मेजबान टीम 10 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. इस मैच में चामू चिभाभा (Chamu Chibhabha) को 67 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया था.

Share Now

\