भारत बनाम श्रीलंका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए शार्दूल ठाकुर को 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया है. बता दें कि शार्दूल ठाकुर ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए महज आठ गेंद में दो छक्के और एक चौका की मदद से 22 रन महत्वपूर्ण पारी खेली. उसके बाद गेंदबाजी के दौरान अपने तीन ओवर के स्पेल में 19 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए.
SL 123/10 in 15.3 Overs (Target 201/6) | India vs Sri Lanka 3rd T20I 2020 Live Score Update: ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए शार्दूल ठाकुर को मिला 'मैन ऑफ द मैच'
भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण शाम सात बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए 6.30 बजे मैदान में आएंगे.
India vs Sri Lanka 3rd T20I Match 2020: भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबल आज पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण शाम सात बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए 6.30 बजे मैदान में आएंगे. इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं इस मैच की आप लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो टीवी ऐप पर भी देख सकते हैं.
बता दें कि टीम इंडिया इस सीरीज में फिलहाल 1-0 की बढ़त बनाकर सुखद स्थिति में है. कप्तान विराट कोहली आज के मैच को भी जीतकर इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे. वहीं मेहमान टीम श्रीलंका आज के मैच को जीतकर इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की कोशिश करेगी. बता दें कि इस सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) में रुक-रुकर हुई बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मैच में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की थी. टीम इंडिया के लिए दूसरे T20 मुकाबले में जहां सब कुछ अच्छा रहा था वहीं श्रीलंका को हर विभाग में दिक्कतें आई थीं. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर.
श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वानिंडु हसारंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नाडो, अविश्का फर्नाडो, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरु कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, भानुका राजापक्षा, कासुन राजिथा, लक्षण संदकाना, दासुन शनका.