IND vs SA Women’s 1st ODI Match 2019: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से रौंदा

भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच खेले जा रहे रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में आज मिताली राज की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने वड़ोदरा के रिलायंस क्रिकेट ग्राउंड में पहले मुकाबले में मेहमान टीम को आठ विकेट से करारी मात देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

जेमिमा रोड्रिग्स और प्रिया पुनिया (Photo Credits: Getty Images)

India vs South Africa Women’s 1st ODI Match 2019: भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच खेले जा रहे रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में आज मिताली राज की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने वड़ोदरा (Vadodara) के रिलायंस क्रिकेट ग्राउंड (Reliance Cricket Stadium) में पहले मुकाबले में मेहमान टीम को आठ विकेट से करारी मात देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 165 रन के लक्ष्य को भारतीय महिला टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 41.4 ओवर में प्राप्त कर लिया. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने 65 गेंद में सात चौके की मदद से 55 और प्रिया पुनिया ने 124 गेंद में आठ चौके की मदद से नाबाद 75 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पुनम राउत ने 16 और कप्तान मिताली राज ने नाबाद 11 रन  बनाए. यह भी पढ़ें- चोटिल बल्लेबाज स्मृति मंधाना की जगह पूजा वस्त्राकर को मिली टीम इंडिया में जगह

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के लिए नोंडिमिसो शेन्जे और नादीन डी क्लार्क ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए. इससे पहले रिलायंस क्रिकेट ग्राउंड में आज अफ्रीका की कप्तान सुन लुस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. टीम के लिए लिजेल ली ने 0, लॉरा वोलोवर्ड ने 39, त्रिशा चेट्टी ने 14, मिग्नॉन डु प्रीज ने 16, कप्तान सुन लुस ने 22, मरिजाने कप ने 54, नादीन डी क्लार्क ने 0, शबनम इस्माइल ने 03, नोंडिमिसो शेन्जेस ने 04, तुमी सेखुने ने 06 और अयाबोंगा खाका ने नाबाद 01 रन बनाए.

भारत के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. गोस्वामी के अलावा शिखा पाण्डेय, एकता बिष्ट और पूनम यादव ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. दीप्ति शर्मा के हाथ एक सफलता लगी.

Share Now

\