India vs South Africa Series 2019: वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम का अगला मुकाबला अपने घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के साथ है. अफ्रीकी टीम अपने दौरे की शुरुआत 15 सितंबर से पहले T20 मुकाबले के साथ करेगी. वहीं इस सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 18 और 22 सितंबर को खेला जाएगा. T20 मुकाबले के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की सीरीज खेलेंगी. जो क्रमशः 2 से 6, 10 से 14 और 19 से 23 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा.
भारतीय दौरे से पहले ही साउथ अफ्रीका के नए कप्तान चुने गए टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने अपनी टीम के लिए चेतावनी जारी कर दी है. जी हां उन्होंने अपनी टीम को सजग करते हुए कहा की आप खराब से खराब स्थिति का सामना करने के लिए पहले से ही तैयार रहें. यह भी पढ़ें- IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: आंदिले फेहुक्वायो की गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, विराट कोहली को भेजा पवेलियन, देखें वीडियो
बता दें कि अफ्रीकी टीम के नियमित कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) की अनुपस्थिति में भारतीय दौरे के लिए T20 का कमान संभाल रहे हैं. बात करें अफ्रीकी टीम के पिछले दौरे की तो टीम इंडिया ने अपने घरेलू मैदान पर मेहमान टीम को 3-० से धूल चटाई थी.