IND vs SA One Day Series 2020: दक्षिण अफ्रीकी गेदबाजों के उपर कहर बनकर टूट सकता है मुंबई का यह युवा बल्लेबाज, बस एक मौके का है इंतजार
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs South Africa One Day Series 2020: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 12 मार्च से हो रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान लोकेश राहुल (K. L. Rahul) के हाथों में दी जा सकती है. वहीं टीम में मुंबई के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भी शामिल किया जा सकता है. बता दें कि मुंबई का यह युवा बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रहा है. यादव ने आईपीएल (IPL) के दौरान भी अपनी टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए हर क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं.

बता दें कि हाल ही में सूर्यकुमार यादव ने डीवाई पाटिल T20 टूर्नामेंट में बीपीसीएल की तरफ से सेंट्रल रेलवे के खिलाफ खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेली थी. यादव ने इस दौरान 54 गेंदों सामना करते हुए सात चौके और 10 छक्के की मदद से 117 रन की शानदार पारी खेली. यादव ने इस मैच में अपना अर्धशतक 24 और शतक 45 गेंदों में पूरा किया.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 1st T20 2019: क्रुणाल पंड्या के बाद टीम इंडिया में मुंबई इंडियन्स के इस होनहार खिलाड़ी को मिला मौका

गौरतलब हो कि सूर्यकुमार यादव ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 77 मैच खेलते हुए 129 इनिंग्स में 5326 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 93 मैच खेलते हुए 82 इनिंग्स में 2447 और T20 क्रिकेट में 149 मैच खेलते हुए 130 इनिंग्स में 3012 रन बनाए हैं.

सूर्यकुमार यादव के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24, लिस्ट-A क्रिकेट में छह और T20 क्रिकेट में छह विकेट भी दर्ज हैं.