IND vs SA 3rd Test Match 2019: भारतीय टीम के कारनामे को देख दिग्गज खिलाड़ी भी हुए मुरीद, ट्विटर पर विराट सेना के शान में पढ़े कसीदे
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से मात देते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
India vs South Africa 3rd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से मात देते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद भारतीय टीम की चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. भारत ने इसके साथ ही अपने घर में लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज अपने नाम की, वहीं कुल मिलाकर भारतीय टीम की ये लगातार 13वीं टेस्ट सीरीज जीत है.
सचिन तेंदुलकर:
क्रिकेट जगत में भगवान नाम से मशहुर सचिन तेंदुलकर ने इस जीत के बाद टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, ' टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और सीरीज को 3-0 से अपने नाम की. ये देखकर काफी अच्छा लगा कि सभी बल्लेबाजों और गेदबाजों ने अपना योगदान दिया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ये धमाकेदार शुरुआत है.'
इरफान पठान:
देश के महान पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने इस जीत को भारत की एक बड़ी जीत बताई है.
विराट कोहली:
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने कहा- मुझे अपनी इस टीम पर गर्व है. जिस तरह दिन-रात वो मेहनत करते हैं उससे मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
आकाश चोपड़ा:
आकाश चोपड़ा ने कहा- टीम इंडिया ने सीरीज को पूरी तरह एकतरफा बना दिया. एक बार भी टीम अपनी पारी में पूरे विकेट नहीं गंवाए. केवल एक मैच ही पांचवे दिन तक गया. तीन अलग-अलग बल्लेबाजों ने दोहरा शतक जड़ा. जबरदस्त प्रदर्शन.'
बता दें कि भारत ने मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट सीरीज में 203, दूसरे टेस्ट सीरीज में पारी और 137 वही आज पारी और 202 रनों से मात दी है.