IND vs SA 3rd Test Match 2019: टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी, मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका के उपर मंडराया फॉलोऑन का खतरा
अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs South Africa 3rd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका भारत द्वारा बनाए गए पहली पारी में 497/9 से अब भी 365 रन पीछे है. अफ्रीका का स्कोर फिलहाल 39 ओवर के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 132 रन है और मेहमान टीम के उपर अब फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है. टीम के लिए इस वक्त जॉर्ज लिंडे 33 गेंद में एक चौके की मदद से 12 और एनरिक नोर्टजे चार गेंद में 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी थी. जवाब में मैदान में आई अफ्रीकी टीम दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी की वजह से रोके जाने तक नौ रन पर अपने दो विकेट गवां दिए थे. वहीं आज तीसरे दिन कल के नाबाद बल्लेबाज कप्तान फाफ डु प्लेसिस कल के स्कोर में बिना कोई रन का इजाफा किए उमेश यादव की गेंद पर बोल्ड हुए. यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd Test Match 2019: सचिन-सहवाग के इस विशेष क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा

फाफ डु प्लेसिस के अलावा तीसरे दिन जुबायर हम्जा 62, उपकप्तान टेम्बा बावुमा 32, विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन छह, डेन पीट चार, कागिसो रबाडा 0 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए अबतक मोहम्मद शमी, उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की है. इन गेदबाजों के अलावा शाहबाज नदीम ने एक विकेट चटकाया है, वहीं उमेश यादव ने अफ्रीकी बल्लेबाज कगिसो रबाडा को रन आउट किया.