IND vs SA 3rd T20I: विराट कोहली के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महान कप्तान बनने का मौका

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज के आखिरी मैच में अगर विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम मेहमान को मात देने में कामयाब होती है तो विराट कोहली अपने घरेलू जमीन पर अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज जितने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे.

विराट कोहली (Photo Credits: IANS)

India vs South Africa 3rd T20I 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज के आखिरी मैच में अगर विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली भारतीय टीम मेहमान को मात देने में कामयाब होती है तो विराट कोहली अपने घरेलू जमीन पर अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज जितने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे. बता दें कि इससे पहले दोनों टीमों के बीच भारत में अब तक मात्र एक T20 सीरीज खेली गई है. जिसमें अफ्रीका ने जीत दर्ज की है.

दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का अगला यानि आखिरी मुकाबले 22 सितंबर को बेंगलुरु (Bengaluru) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण शाम सात बजे से किया जाएगा, वहीं टॉस के लिए दोनों टीम के कप्तान मैदान में शाम 6.30 बजे तक आएंगे. बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम इस T20 सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd T20I: विराट कोहली का यह काम देखकर आप भी हो जाएंगे उनके फैन, देखें तस्वीर

T20 सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी. इस सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर से छह अक्टूबर के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 10-14 अक्टूबर पुणे और 19-23 अक्टूबर के बीच रांची में खेला जाएगा. टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 से किया जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Inspector Zende on Netflix: मनोज बाजपेयी और जिम सरभ नेटफ्लिक्स की एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' में साथ आएंगे नजर, फरवरी के अंत में शूटिंग होगी पूरी

SA vs PAK 2nd ODI 2024 Scorecard: दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 81 रनों से हराकर 2-0 से बनाई बढ़त, शाहीन अफरीदी ने लगाया विकेटों का चौका; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

WI vs BAN, 3rd T20I Match Live Streaming In India: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: किंग्सटाउन में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या बांग्लादेश के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\