IND vs SA 2nd Test Match 2019: दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

विराट कोहली ने रोहित शर्मा के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि, 'इसलिए हम सभी रोहित शर्मा के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं. इसलिए हमें अब उनके स्पॉट को लेकर होने वाली बहस से आगे बढ़ जाना चाहिए. उन्हें अपनी बैटिंग को एंज्वाय करने दीजिए.’

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs South Africa 2nd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मैच गुरूवार 10 अक्टूबर से पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. मैच से एक दिन पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम के नए टेस्ट ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा, 'यदि उनके (रोहित शर्मा) जैसा खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में खेलता है और वह अच्छा प्रदर्शन करता है तो इससे मैच में बड़ा फर्क पैदा हो जाता है. उन्होंने पहले टेस्ट में ऐसा ही किया. यदि वे आगे भी ऐसा करते रहते हैं, तो हम मैच में जीतने की स्थिति पर पहुंचते रहेंगे.’

विराट कोहली ने रोहित शर्मा के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि, 'इसलिए हम सभी रोहित शर्मा के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं. इसलिए हमें अब उनके स्पॉट को लेकर होने वाली बहस से आगे बढ़ जाना चाहिए. उन्हें अपनी बैटिंग को एंज्वाय करने दीजिए.’ बता दें कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ. वाइएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy ACA–VDCA Cricket Stadium) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में शतकीय पारी खेली थी. यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st Test Match 2019: विशाखापट्टनम में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हराया

बता दें कि रोहित शर्मा ने पहली पारी में 244 गेदों का सामना करते हुए 23 चौके और छह छक्के की मदद से 176 रनों की पारी खेली थी, वहीं दूसरी पारी में 149 गेदों का सामना करते हुए 10 चौके और सात छक्के की मदद से 127 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा के शानदार खेल के बदौलत मेहमान टीम को 203 रनों से मात दिया था.

Share Now

\