India vs South Africa 2019 T20I: शिखर धवन सहित इन 3 भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजरें

वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले पूरी तरह से बुलंद है. ऐसे में टीम इंडिया 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले टी-20 मैचों में अपनी लय बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगी. इसी कड़ी में हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताना चाहते हैं जिनपर सभी की नजरें होंगी. इन खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, शिखर धवनऔर हार्दिक पंड्या का समावेश है.

शिखर धवन, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत (Photo Credits-Getty Images)

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) के हौसले पूरी तरह से बुलंद है. साथ ही टीम का मनोबल भी बढ़ा हुआ है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ शुरू होने वाले टी-20 मैचों में अपनी लय बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का पूरा फोकस टी-20 वर्ल्डकप के लिए होगा. बता दें कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) पहले ही साफ कर चुके है टीम इंडिया (Team India) में नए चेहरों को आगे आना चाहिए. खासकर क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट यानि टी-20 में. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होने वाले तीन टी-20 मैचों पर विशेष नजर रखी जाएगी.

इसी कड़ी में हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताना चाहते हैं जिनपर सभी की नजरें होंगी. इन खिलाड़ियों में ऋषभ पंत (Risabh Pant), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का समावेश है.  यह भी पढ़े-हार्दिक पंड्या Vs क्रुणाल पंड्या: साउथ अफ्रीका मैच से पहले दोनों का हुआ आमना-सामना, जानिए कौन पड़ा भारी

1-शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 

आईसीसी वर्ल्डकप में चोट के चलते टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सिर्फ दो ही मैच खेल पाए थे. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक भी लगाया था. लेकिन उसके बाद पुरे टूर्नामेंट से वे बाहर हो गए थे. वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ शिखर धवन ने वापसी की. लेकिन इस दौरान उन्होंने वनडे और टी-20 मैचों के दौरान कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें लय पकड़ने की जरूरत है. ताकि टीम इंडिया में उनका स्थान पक्का रहे.

2-हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) 

बता दें कि हार्दिक पंड्या की स्थिति भी शिखर धवन के जैसे ही है. आईसीसी विश्वकप के बाद हार्दिक को भी टीम इंडिया से आराम दिया गया था.  जिसके चलते वेस्टइंडीज दौरे के लिए उनका टीम में चयन नहीं हुआ था. ऐसे में करीब दो महीने बाद हार्दिक पंड्या की टीम इंडिया में वापसी हो रही है. इसलिए उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी.

3- ऋषभ पंत (Risabh Pant) 

भविष्य में महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के तौर पर ऋषभ पंत को देखा रहा है. कई मौकों पर पंत की तुलना एमएस धोनी से की जाती है. लेकिन अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो ऋषभ पंत ने कुछ खास नहीं किया है. पंत ने 18 टी-20 मैचों की 17 परियों में सिर्फ 302 रन बनायें है. इस दौरान उनका औसत महज 21.57 का रहा है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पंत को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में विकेटकीपर के रूप में अहमियत दी है. ऐसे में अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा तो पंत को लेकर चयनकर्ता आने वाले समय में बड़ा फैसला ले सकते है. यह भी पढ़े-एमएस धोनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, हार्दिक की हुई वापसी

बता दें कि टी-20 में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच अब तक 14 मैच खेले गए है. इस दौरान टीम इंडिया ने 8 मैच जीते है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है. एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया. आईसीसी वर्ल्डकप 2019 के बाद दक्षिण अफ्रीका यह पहला मुकाबला खेलने जा रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का प्रदर्शन, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Video Highlights: दांबुला में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त;यहां देखें मैच का वीडियो हाइलाइट्स

\