भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ओपन कर रहे सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है. बता दें कि रोहित शर्मा ने पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 176 और 127 रनों की शतकीय पारी खेली
India vs South Africa 1st Test Match 2019 Day-5 Live Score Updates: रोहित शर्मा को मिला 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम के डॉ. वाइएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत से महज नौ विकेट दूर है.
India vs South Africa 1st Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ. वाइएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy ACA–VDCA Cricket Stadium) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत से महज नौ विकेट दूर है. भारत द्वारा दूसरी पारी में दिए गए 395 रनों के लक्ष्य के सामने मेहमान टीम चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 11 रन बनाकर खेल रही है.
भारतीय टीम ने चौथे दिन के आखिरी सत्र में मेहमान टीम को अपनी पारी घोषित करने के बाद बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान टीम इंडिया ने कुल नौ ओवर की गेंदबाजी करते हुए मात्र 11 रन खर्च कर मेहमान टीम के लिए पहली पारी में 160 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar) का विकेट चटकाया. डीन एल्गर ने दूसरी पारी में 16 गेंद का सामना करते हुए दो रन बनाए. यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st Test Match 2019: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के उपर कसा शिकंजा
भारत के लिए दूसरी पारी में अबतक स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने चार ओवर के स्पेल में दो मेडन ओवर डालते हुए तीन रन खर्च कर एक सफलता प्राप्त की है. जडेजा के अलावा अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पांच ओवर की गेंदबाजी की है. इस दौरान अश्विन ने दो मेडन ओवर डालते हुए सात रन खर्च किए हैं. बता दें कि अश्विन को अबतक दूसरी पारी में कोई सफलता नहीं मिली है.