IND vs PAK: क्या जडेजा के बाहर होने से खुश है पाकिस्तानी टीम? 4 सितंबर को एक बार फिर भारत से हो सकती है भिड़ंत

भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 4 सितंबर को खेलेगी. रविवार को टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से हो सकता है.

India vs Pakistan Asia Cup 2022: यूएई में एशिया कप खेल रही टीम इंडिया को टूर्नामेंट के बीच में ही तगड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के चलते बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया था उन्होंने 29 गेंद पर 35 रन बनाए थे. अब टूर्नामेंट में उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिन आलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम में शामिल किया है. PAK VS HKG, Asia Cup 2022: क्या एशिया कप के पाकिस्तान बनाम हांगकांग मैच का फ्री ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध ?

भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 में हॉन्गकॉन्ग को हराकर सुपर 4 में प्रवेश कर लिया है. सुपर 4 में भारत को तीन मुकाबले खेलने है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 4 सितंबर को खेलेगी. रविवार को टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से हो सकता है. हालांकि, पाकिस्तान को पहले शुक्रवार (2 सितंबर) को हॉन्गकॉन्ग को हराना होगा. पाकिस्तान की टीम अगर लीग स्टेज में हॉन्गकॉन्ग को शिकस्त देती है तो सुपर 4 में उसका पहला मुकाबला भारत से होगा.

सुपर फोर मुकाबले:

3 सितंबर: B1 बनाम B2, शारजाह – शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

4 सितंबर: A1 बनाम A2, दुबई – शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

6 सितंबर: A1 बनाम B1, दुबई – शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

7 सितंबर: A2 बनाम B2, दुबई – शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

8 सितंबर: A1 बनाम B2, दुबई – शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

9 सितंबर: B1 बनाम A2, दुबई- शाम 7:30 बजे(भारतीय समयानुसार)

फाइनल: 11 सितंबर, दुबई- शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

पाकिस्तान के खिलाफ रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तानी टीम उनके बाहर होने पर खुश हो सकती है, क्योंकि पिछले मैच में उन्होंने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. पिछले मैच में जडेजा पर भरोसा करके रोहित शर्मा ने उन्हे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने को भेजा था, उनके इस भरोसे पर जडेजा खरे भी उतरे. हालांकि जडेजा के बाहर होने से पाकिस्तान को इतनी भी राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि अक्षर पटेल भी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. अब देखना यह होगा कि अक्षर पटेल को टीम इलेवन में जगह मिलती भी है या नहीं.

Share Now

\