India vs New Zealand Women's 3rd T20 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज के आखिरी मैच में मेजबान टीम की कप्तान एमी सैटर्थवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. न्यूजीलैंड की तरफ से पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स और सोफी डिवाइन ने की. सूजी बेट्स जहां 24 रन बनाकर आउट हुई वहीं सोफी डिवाइन ने शानदार 72 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा हन्ना रोव ने (12), कप्तान एमी सैटर्थवेट ने (31), केटे मार्टिन ने (8), एना पीटरसन ने नाबाद (7), लेह कास्पेरेक ने (0), लिया ताहूहू ने (5) रनों का योगदान दिया. बता दें कि मेजबान टीम ने भारत के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा है.
भारत के लिए तीसरे T20 मैच में दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं. दीप्ति शर्मा ने अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन खर्च कर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. शर्मा के अलावा मानसी जोशी, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए. वहीं मानसी जोशी ने कीवी बल्लेबाज केटे मार्टिन को रन आउट भी किया.
यह भी पढ़ें- डब्ल्यू. वी. रमन बनें महिला टीम के नए कोच, जानिए उनके क्रिकेट कैरियर के बारे में
बता दें कि पहले मैच में जहां भारतीय टीम का मध्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा तो वहीं दूसरे मैच में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 135 रन का स्कोर बनाया था. लेकिन आखिरी गेंद तक चले मैच में मेहमान टीम न्यूजीलैंड को लक्ष्य से दूर नहीं रख पाई और उसे शिकस्त झेलनी पड़ी. भारत इस सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है.