India vs New Zealand women's 2nd T20 2019: भारत ने दिया 136 रन का लक्ष्य, मेजबान टीम की सधी शुरुआत
भारत बनाम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे इडेन पार्क (Eden Park) मैदान में भारतीय महिला टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेम्मिाह रोड्रिगेज के शानदार 72 रन के बदौलत भारतीय टीम ने मेजबान टीम के सामने 136 रनों के लक्ष्य दिया है.
India vs New Zealand women's 2nd T20 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे इडेन पार्क (Eden Park) मैदान में भारतीय महिला टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेम्मिाह रोड्रिगेज के शानदार 72 रन के बदौलत भारतीय टीम ने मेजबान टीम के सामने 136 रनों के लक्ष्य दिया है.
मेजबान टीम के लिए रोजमैरी माइरा सबसे सफल गेंदबाज रहीं. रोजमैरी माइरा ने अपने चार ओवर के स्पेल में 17 रन खर्च करके सर्वाधिक दो विकेट लिए. माइरा के अलावा मेजबान टीम के लिए सोफी डेविने, एमेलिया केर, लेघ कास्परेक ने एक-एक विकेट लिए.
यह भी पढ़ें- डब्ल्यू. वी. रमन बनें महिला टीम के नए कोच, जानिए उनके क्रिकेट कैरियर के बारे में
फिलहाल 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने चार ओवर में 29 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के तरफ से मैदान पर सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स 13 रन और सोफी डेविने 15 रन बनाकर खेल रही हैं.