India vs New Zealand women's 2nd T20 2019: भारतीय महिला टीम की खराब शुरुआत, कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित तीन प्रमुख बल्लेबाज हुए आउट
स्मृति मंधाना (Photo Credit: Facebook)

India vs New Zealand women's 2nd T20 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मैच आज ऑक्लैण्ड (Auckland) के इडेन पार्क (Eden Park) में खेला जा रहा है. बता दें कि न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एमी सैटर्थवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. भारतीय पारी की शुरुआत प्रिया पूनिया और स्मृति मंधाना ने की. पूनिया चार रन बनाकर आउट हुई तो वहीं मंधाना 36 रन बनाकर रोजमैरी माइर का शिकार बनी. कप्तान हरमनप्रीत कौर पांच रन बनाकर आउट हुई. फिलहाल मैदान जेम्मिाह रोड्रिगेज नाबाद 39 रन और डायलान हेमलता दो रन बनाकर रन खेल रही हैं. भारत का स्कोर 12.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 83 रन है.

बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहले मैच में शानदार जीत हासिल करते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. इस मैच में भारत की नजरें बराबरी पर हैं तो वहीं किवी टीम सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरी है.

यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र पांच विदेशी खिलाड़ियों को ट्विटर पर करते हैं फॉलो, नाम जानकर रह जाएंगे दंग

भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. अनुजा पाटिल के स्थान पर मानषी जोशी को अंतिम एकादश में जगह दी है. किवी टीम ने भी एक बदलाव हुआ है. फ्रांसेस मैक्के के स्थान पर एना पेटरसन टीम में आई हैं.

टीम इस प्रकार है:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रिया पूनिया, जेम्मिाह रोड्रिगेज, डायलान हेमलता, दीप्ति शर्मा, मानषी जोशी, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरूंधती रेड्डी, राधा यादव, पूनम यादव.

न्यूजीलैंड: एमी सैटर्थवेट (कप्तान), सूजी बेट्स, सोफी डेविने, केटलिन गुरी, केटे मार्टिन (विकेटकीपर), लेघ कास्पेरक, हनाह रोवे, एमेलिया केर, ली ताहूहू, रोजमैरी माइर, एना पेटरसन.