India vs New Zealand women's 1st T20 2019: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला टीम को 23 रनों से हराया
भारत बनाम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले T20 मैच में मेजबान महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 23 रनों से हराते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
India vs New Zealand women's 1st T20 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले T20 मैच में मेजबान महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 23 रनों से हराते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मेजबान महिला टीम द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम 136 रन पर आल आउट हो गई. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से (58) रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. मंधाना के अलावा जेम्मिाह रोड्रिगेज ने (39), और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने (17) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए ली ताहूहू ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. ताहूहू के अलावा एमेलिया केर और लेघ कास्पेरक ने दो-दो विकेट लिए. वहीं एमी सैटर्थवेट, रोजमैरी माइर. सोफी डेविने ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें- झूलन गोस्वामी के बाद स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, बनीं साल की सर्वश्रेष्ठ ICC महिला क्रिकेटर
इससे पहले आज भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. न्यूजीलैंड के लिए सोफी डेविने ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. अपनी पारी में सोफी ने 48 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा दो छक्के भी लगाए. सोफी डेविने के अलावा कप्तान एमी सैटर्थवर्ट ने 33 रनों की पारी खेली थी.
भारतीय महिला टीम के लिए अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, दीप्ती शर्मा, और राधा यादव ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.