India vs New Zealand women's 1st T20 2019: कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला
क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ( Photo Credit-File Photo )

India vs New Zealand women's 1st T20 2019: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

भारतीय टीम इस मैच में वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज करने के बाद आ रही है. उसकी कोशिश T20 सीरीज में भी कब्जा जमाने की होगी. वहीं किवी टीम T20 सीरीज में वनडे की हार का बदला लेना चाहेगी. भारत ने इस मैच में वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को अंतिम एकादश में नहीं चुना है.

यह भी पढ़ें- डब्ल्यू. वी. रमन बनें महिला टीम के नए कोच, जानिए उनके क्रिकेट कैरियर के बारे में

टीमें इस प्रकार है-

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रिया पूनिया, जेम्मिाह रोड्रिगेज, डायलान हेमलता, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरूंधती रेड्डी, राधा यादव, पूनम यादव.

न्यूजीलैंड: एमी सैटर्थवेट (कप्तान), सूजी बेट्स, सोफी डेविने, केटलिन गुरी, कैटी माíटन (विकेटकीपर), फ्रांसेस मैक्के, लेघ कास्पेरक, हनाह रोवे, एमेलिया केर, ली ताहूहू, रोजमैरी माइर.