India vs New Zealand: T20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद खराब रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, केवल 2 मैच में मिली है जीत, कीवी टीम ने जीते इतने मैच
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच आज वेस्टपैक स्टेडियम (Westpac Stadium) में खेला गया, जहां मेजबान टीम ने आज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था.
India vs New Zealand: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच आज वेस्टपैक स्टेडियम (Westpac Stadium) में खेला गया, जहां मेजबान टीम ने आज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम 19.2 ओवरों में 139 रनों पर आल आउट हो गई. बता दें कि यह भारत की T20 में रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी हार है. इससे पहले भारत को रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिजटाउन में सात मई 2010 को 47 रनों से मात देकर दी थी.
बता दें कि T20 फार्मेट में न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ हमेशा दबदबा रहा है. दोनों टीमों की अगर बात की जाए तो भारत और न्यूजीलैंड ने 2007 से अभी तक कुल दस T20 मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ दो मैच में ही भारत को जीत मिली है, और यह दोनों मैच उसने अपने घर में ही जीते हैं. सात मैचों में किवी टीम ने बाजी मारी है जबकि एक मैच रद्द हो गया था. बता दें कि न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत के खिलाफ अब तक तीन T20 मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है.
बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम ने मेजबान टीम को वनडे सीरीज में बुरी तरह से शिकस्त दी थी. जी हां भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में मेजबान टीम को डकवर्थ लुईस मेथड से आठ विकेट से हराया था. वहीं दूसरे वनडे मैच में मेजबान टीम भारतीय टीम द्वारा दिए गए 324 रन के लक्ष्य के सामने 40.2 ओवर में 234 रन पर ऑल आउट हो गई थी. तीसरे मैच में विराट सेना ने कीवी टीम द्वारा दिए गए 243 रन के स्कोर को 43 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली थी. चौथे वनडे मैच में मेजबान टीम ने वापसी करते हुए भारत को आठ विकेट से करारी मात दी थी. पांचवे वनडे मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 35 रन से हराते हुए सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था.