भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला वर्ल्ड कप का 18वां मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया है. मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को मिलेंगे एक-एक पॉइंट मिलेंगे.
India vs New Zealand, ICC Cricket World Cup 2019 Live Score Update: भारत और न्यूजीलैंड का मैच हुआ रद्द, दोनों टीमों को मिलेंगे एक-एक पॉइंट
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 18वें मुकाबले में आज भारतीय टीम नाटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम (Trent Bridge Cricket Ground) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ भीड़ रही है. बता दें कि दोनों ही टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में अपना एक भी मैच नहीं गवांया है.
IND vs NZ, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 18वें मुकाबले में आज भारतीय टीम नाटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम (Trent Bridge Cricket Ground) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ भीड़ रही है. बता दें कि दोनों ही टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में अपना एक भी मैच नहीं गवांया है.
बता दें कि आज के मैच में बारिश पर भी नजर रहेगी. बारिश के कारण अभी तक इस विश्व कप में तीन मैच रद्द हो चुके हैं. न्यूजीलैंड ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है. भारत ने दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है.
कैसा रहेगा मौसम का हाल:
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड मैच के दौरान बारिश होने की 90% संभावना है, मौसम में नमी और ठंडक भी रहने का अनुमान है, वहीं तापमान 10-12 डिग्री के बीच रह सकता है.
कैसा रहेगा विकेट का हाल:
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के तेज गेदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है. हालांकि बाद में विकेट धीरे-धीरे बल्लेबाजों के मुफीद हो जाएगी. छोटा स्टेडियम होने की वजह से दर्शकों को यहां छक्के-चौके देखने को मिल सकते हैं.
संभावित टीमें इस प्रकार है-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर.