IND vs NZ 5th T20 Match 2020: यहां पढ़ें माउंट मॉनगनुई में कैसा रहा हैं भारत और न्यूजीलैंड का प्रदर्शन
माउंट मॉनगनुई के बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड में पिछली बार साल 2018 में T20 मैच खेला गया था. माउंट मॉनगनुई में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड मेजबान टीम न्यूजीलैंड के नाम है. न्यूजीलैंड की टीम ने साल 2018 में इस मैदान पर पांच विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए थे.
India vs New Zealand 5th T20 Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की T20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार यानि आज माउंट मॉनगनुई (Mount Maunganui) के बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड (Bay Oval Cricket Ground) में खेला जाएगा. बात करें इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो न्यूजीलैंड की टीम ने यहां छह T20 मैच खेलते हुए चार मैच जीते हैं, जबकि एक मैच में हार मिली है. न्यूजीलैंड की टीम का एक मैच इस मैदान पर टाई रहा है. वहीं भारतीय टीम को अबतक इस मैदान पर एक भी T20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.
माउंट मॉनगनुई के बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड में पिछली बार साल 2018 में T20 मैच खेला गया था. माउंट मॉनगनुई में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड मेजबान टीम न्यूजीलैंड के नाम है. न्यूजीलैंड की टीम ने साल 2018 में इस मैदान पर पांच विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए थे. वहीं इस मैदान में सबसे न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है. वेस्टइंडीज की टीम साल 2018 में महज 124 रन पर ऑल आउट हो गई थी. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
मेजबान टीम न्यूजीलैंड का T20 क्रिकेट में इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 163 रन है. यह स्कोर न्यूजीलैंड की टीम ने साल 2018 में बनाए थे. कीवी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने इस मैदान पर अबतक पांच T20 मैच खेलते हुए 61.40 की औसत से 307 रन बनाए हैं, माउंट मॉनगनुई ने सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ईश सोढ़ी के नाम है. सोढ़ी ने यहां पांच पारियों में 10 विकेट चटकाए हैं. सोढ़ी के अलावा टीम के लिए मिचेल सैंट्नर ने चार और टिम साउथी ने इस मैदान पर तीन विकेट लिए हैं.