India vs New Zealand 5th ODI 2019: अंबाती रायडू और हार्दिक पंड्या की शानदार बल्लेबाजी, भारत ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 253 रनों का लक्ष्य

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के शानदार 90 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने मेजबान टीम के सामने 250 रनों का लक्ष्य रखा है. बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

हार्दिक पंड्या (Photo Credit: Twitter)

India vs New Zealand 5th ODI 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के शानदार 90 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने मेजबान टीम के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा है. बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय टीम ने 15 ओवर तक 39 रन के स्कोर पर अपने शीर्ष चार विकेट खो दिए थे. इसके बाद मैदान पर अंबाती रायडू और विजय शंकर (45) ने मैदान पर टिककर खेलते हुए भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. भारत के लिए रोहित शर्मा ने (2), शिखर धवन ने (6), शुभमन गिल ने (7), अंबाती रायडू ने (90), महेंद्र सिंह धोनी ने (1),  विजय शंकर ने (45), केदार जाधव ने (34), हार्दिक पंड्या ने (45), भुनेश्वर कुमार ने (6), मोहम्मद शमी ने (1), और युजवेंद्र चहल ने नाबाद (0) रन का योगदान दिया.

मेजबान टीम के तरफ से मैट हेनरी सबसे सफल गेंदबाज रहे. हेनरी ने अपने दस ओवर की गेंदबाजी में 35 रन खर्च कर चार महत्वपूर्ण विकेट लिए. मैट हेनरी के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने अपने 9.5 ओवर की गेंदबाजी में 39 रन खर्च करते हुए तीन विकेट दर्ज किए. जेम्स नीशाम ने पांच ओवर की गेंदबाजी में 33 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किए.

यह भी पढ़ें- शिखर धवन की खराब फील्डिंग से नाराज हुए हार्दिक पांड्या, गुस्से में कह दिया ऐसा, देखें VIDEO

बता दें कि इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की भारतीय टीम में वापसी हुई है. वह पिछले दो मैचों में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेले थे. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को बाहर जाना पड़ा है. इसके अलावा भारत ने दो और बदलाव किए हैं. कुलदीप यादव और खलील अहमद के स्थान पर विजय शंकर तथा मोहम्मद शमी को प्लेइंग एलेवेन में शामिल किया गया है.

न्यूजीलैंड ने अपनी पिछले मैच की विजयी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है. मार्टिन गुप्टिल के स्थान पर कोलिन मनुरो को टीम में जगह मिली है. गुप्टिल चोट के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

India vs New Zealand 5th T20I Match Scorecard: तिरुवनंतपुरम में ईशान किशन की आंधी में उड़े कीवी गेंदबाज, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 272 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

South Africa vs West Indies, 3rd T20I Match Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

South Africa vs West Indies, 3rd T20I Match Toss Winner Prediction: दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच जोहान्सबर्ग में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\