India vs New Zealand 5th ODI 2019: भारतीय टीम की जीत पर क्रिकेट के दिग्गजों ने ट्विटर पर इस प्रकार दी बधाई

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने आखिरी वनडे मैच में मेजबान टीम को 35 रनों से हराते हुए सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है.

भारतीय टीम (Photo Credit: Twitter)

India vs New Zealand 5th ODI 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने आखिरी वनडे मैच में मेजबान टीम को 35 रनों से हराते हुए सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है. बता दें कि भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंबाती रायडू और विजय शंकर की बेहतरीन पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 252 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 44.1 ओवर में 217 रन ही बना पाई. अंबाती रायडू को उनकी 90 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से चुना गया, वहीं सीरीज में 9 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.

भारतीय टीम के इस जीत पर ट्टिटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, जो इस प्रकार है-

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण (V. V. S. Laxman) ने लिखा 'भारतीय टीम द्वारा शानदार जीत. इससे टीम काफी खुश होगी और सीरीज पहले ही जीतने के बाद आज जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों ने गेंदबाजी की वो देखकर काफी अच्छा लगा. मध्यक्रम में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और गेंदबाजी भी अच्छी की.

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों इस तेज गेंदबाज ने कहा भारतीय टीम को केवल विराट कोहली के उपर निर्भर नहीं रहना चाहिए?

वहीं हरभजन सिंह ने लिखा ' भारतीय टीम की शानदार जीत. 4-1 से सीरीज जीतने पर बधाई.'

मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा '18/4 की मुश्किल परिस्थिति से भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और मैच जीता.

वहीं भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने लिखा 'सिर्फ 18 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम की जबरदस्त जीत. मध्यक्रम और निचले मध्यक्रम द्वारा बेहतरीन बल्लेबाजी. रोहित शर्मा ने जिस तरह से गेंदबाजों का प्रयोग किया वो काबिलेतारीफ है.'

यह भी पढ़ें- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने टेनिस स्टार रोजर फेडरर से की मुलाकात, देखें तस्वीरें

क्रिकेटर विनोद कांबली ने लिखा 'भारतीय टीम की लगातार जीत देखकर काफी अच्छा लग रहा है. अंबाती रायडू ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और हार्दिक पांड्या की भी वापसी जबरदस्त रही. न्यूजीलैंड में एक जबरदस्त सीरीज जीत.'

बता दें कि भारतीय टीम ने मेजबान टीम को पहले वनडे मैच में डकवर्थ लुईस मेथड से आठ विकेट से हराया था. वहीं दूसरे वनडे मैच में मेजबान टीम भारतीय टीम द्वारा दिए गए 324 रन के लक्ष्य के सामने 40.2 ओवर में 234 रन पर ऑल आउट हो गई थी. तीसरे मैच में विराट सेना ने कीवी टीम द्वारा दिए गए 243 रन के स्कोर को 43 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली थी. चौथे वनडे मैच में मेजबान टीम ने वापसी करते हुए भारत को आठ विकेट से करारी मात दी थी. वहीं आज के मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 35 रन से हराते हुए सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPI-Based Withdrawals For PF: EPFO का बड़ा तोहफा! अब UPI से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा, अप्रैल 2026 से शुरू होगी सेवा; जानें पूरी प्रक्रिया

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\