India vs New Zealand 3rd ODI 2019: तीसरे वनडे में जीत के बाद ट्विटर पर लोगों ने दिनेश कार्तिक और अम्बाती रायडू के खेल को सराहा, किए ये शानदार ट्विट
दिनेश कार्तिक और अम्बाती रायडू (Photo Credit: Getty Images)

India vs New Zealand 3rd ODI 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को लगातार शिकस्त देते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है. जी हां भारत ने न्यूजीलैंड से मिले 244 रनों के लक्ष्य को 7 ओवर शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. भारतीय टीम को जीत के लक्ष्य तक दिनेश कार्तिक और अम्बाती रायडू ने पहुंचाया. अम्बाती रायडू (Ambati Rayudu) ने जहां 42 गेदों में नाबाद 40 रन की पारी खेली वहीं दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 38 गेदों में शानदार 38 रनों की पारी खेली.

बता दें कि मेजबान टीम ने भारत के सामने 244 रनों का लक्ष्य रखा था. मेजबान टीम के तरफ से रॉस टेलर ने सर्वाधिक 93 रनों की पारी खेली. टेलर के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. कप्तान केन विलियमसन ने 28 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र पांच विदेशी खिलाड़ियों को ट्विटर पर करते हैं फॉलो, नाम जानकर रह जाएंगे दंग

भारत के लिए मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे. शमी ने विपक्षी टीम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया. शमी के अलावा युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट लिए. बता दें कि इस मैच में कुलदीप यादव और केदार जाधव को कोई विकेट नहीं मिला

भारतीय टीम ने मेजबान टीम द्वारा मिले लक्ष्य को 43 ओवर में तीन के नुकसान पर हासिल कर लिया. भारत के लिए रोहित शर्मा (62), शिखर धवन (28), विराट कोहली ने (60) ने उम्दा बल्लेबाजी की. भारतीय टीम को जीत के लक्ष्य तक अंबाती रायडू (40) और दिनेश कार्तिक (38) ने नाबाद रहते हुए पहुंचा दिया.

इस जीत के साथ ही अम्बाती रायडू और दिनेश कार्तिक के बारे में ट्विटर पर पर लोगों ने अपने विचार रखे जो इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी 2 वनडे मैच और ओर टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे विराट कोहली

रायडू और कार्तिक के पास खुद के लिए यह अच्छा मौका था कि वे और रुक सकते थे लेकिन उन्होंने इसे जल्दी ही समाप्त कर दिया-

मैं यह नहीं चाहता कि लोग कार्तिक को नोटिस न करें, उन्होंने पिछले कुछ मैचों में इंडिया के लिए बड़े रन नहीं बनाए लेकिन जब भी बनाए हैं, नॉट आउट रहते हुए और चौके लगाते हुए बनाए-

दिनेश कार्तिक टीम में महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा हक़दार हैं-

बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. मोहम्मद शमी ने 9 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर तीन विकेट अपने नाम दर्ज किए. शमी ने इस दौरान कीवी सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो, रॉस टेलर और ईश सोढ़ी को अपना शिकार बनाया.