India vs New Zealand 1st Test Day 2: डक पर आउट होने के बाद भी विराट कोहली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में पूर्व कप्तान MS Dhoni को छोड़ा पीछे
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 6.3 ओवर में 16 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली पहले पांचवें या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. विराट कोहली 9 गेंदें खेलकर 9वें ओवर में शून्य पर पवेलियन लौट गए.
India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 1st Test Day 2 Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले दिन का खेल बारिश की वजह से शुरू नहीं हुआ. हालांकि, बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका और पहले दिन का खेल रद्द हो गया. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड (New Zealand) की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं. Lowest Score in Test Cricket History: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम स्कोर: न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है ये शर्मनाक रिकॉर्ड, सिर्फ 26 रन पर ढेर हो गई थी पूरी टीम
इसके बाद पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत निराशाजनक रहीं. पहली पारी में टीम इंडिया 31.2 ओवरों में महज 46 रन बनाकर सिमट गई. यह टीम इंडिया का अपना तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. वहीं भारतीय सरजमीं पर यह सबसे कम किसी टीम का स्कोर है.
भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज 0 पर आउट हुए. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने कुल 5 विकेट हासिल किए. वहीं विलियम ओरोर्के को कुल 4 सफलताएं मिली. इसके साथ ही पहली पारी में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जीरो पर आउट हो गए. इसके साथ ही इस मैच के लिए विराट कोहली जैसे ही मैदान पर उतरे, उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
डक पर आउट हुए विराट कोहली
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 6.3 ओवर में 16 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली पहले पांचवें या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. विराट कोहली 9 गेंदें खेलकर 9वें ओवर में शून्य पर पवेलियन लौट गए.
घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक 116 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली कुल 15 बार जीरो पर आउट हुए हैं. अगर विराट कोहली 53 रन बना लेते तो वह 9 हजार रन के क्लब में शामिल हो जाएंगे. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने अब तक 8947 रन बनाए हैं.
विराट कोहली ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड
टॉस के दौरान जैसे ही कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की लिस्ट जारी की, विराट कोहली ने एमएस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. क्योंकि इस प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली का नाम भी था. इस मैच से पहले एमएस धोनी टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर थे, लेकिन अब विराट कोहली दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि, एमएस धोनी तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. इस मामले में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 664 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. विराट कोहली ने अब तक 536 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जबकि, टीम इंडिया के लिए एमएस धोनी ने 535 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.