
Kho Kho World Cup 2025: खो खो विश्व कप 2025 का फाइनल आज यांनी 19 जनवरी रविवार को भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा. ये दोनों टूर्नामेंट के पहले मैच में भिड़ी थी. जिसमें भारत ने नेपाल को 42-37 से हराया था. अब दोनों टीमों फिर एक बार खिताबी जंग के लिए आमने-सामने होंगी. भारत ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 60-42 से हराया. जबकि नेपाल ने सेमीफाइनल में ईरान को 72-20 से हराया. अब दोनों टीमों के फाइनल में भिड़ेंगी और एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता हैं. ऐसे में आइए जानतें इस मैच का लुफ्त आप कहां से उठा सकतें हैं.
खो खो विश्व कप 2025 का फाइनल मैच भारत और नेपाल के बीच मैच कब खेला जाएगा?
खो खो विश्व कप 2025 का फाइनल मैच भारत और नेपाल के बीच 19 जनवरी रविवार को भारतीय समयानुसार रात 7:45 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत में भारत बनाम नेपाल खो खो वर्ल्ड कप 2025 कहां देखें?
भारत में प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से भारत बनाम नेपाल के मैच का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
भारत: प्रतीक वाइकर (कप्तान), प्रबानी सबर, मेहुल, सचिन भारगो, सुयश गर्गटे, रामजी कश्यप, शिवा पोथिर रेड्डी, आदित्य गणपुले, गौतम एम.के., निखिल बी, आकाश कुमार, सुब्रमणि वी., सुमन बर्मन, अनिकेत पोटे और एस. रोकेसन सिंह
नेपाल: हेमराज पनेरू (कप्तान), जनक चंद, समीर चंद, विश्वास चौधरी, सूरज पुजारा, रोहित कुमार वर्मा, यमन पुरी, बेद बहादुर वली, झलक बीके, बिकराल सिंह रतगैया, बिशाल थारू, राजन बल, जोगेंद्र राणा, भरत सरू। और गणेश बिश्वकर्मा