IND v IRE T20: सुरेश रैना-राहुल ने ठोकी फिफ्टी, 20 ओवर में भारत- 213/4
IND v IRE T20: सुरेश रैना-राहुल ने ठोकी फिफ्टी, 20 ओवर में भारत- 213/4 (Photo Credits: Twitter @BCCI)

डबलिन. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (70) और सुरेश रैना (69) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के बाद हार्दिक पांड्या की तेज तर्रार पारी के दम पर भारत ने शुक्रवार को द विलेज मैदान पर खेले जा रहे दो टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे एवं आखिरी मैच में आयरलैंड के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा है. राहुल ने महज 36 गेंदों में छह छक्के और तीन चौकों की मदद से तेज तर्रार खेली. वहीं रैना ने 45 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. पांड्या ने अंत में तेजी से रन बटोरे और महज नौ गेंदों में चार शानदार छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 39 रनों की पारी खेल भारत को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 213 रनों का स्कोर प्रदान किया.

चार बदलावों के साथ इस मैच में उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज इस मैच में भी आयरलैंड के गेंदबाजों पर हावी रहे. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सलामी जोड़ी में बदलाव किया और शिखर धवन के स्थान पर इस मैच में शामिल किए गए राहुल को लेकर खुद पारी की शुरुआत करने आए.

दोनों ने पहले विकेट के लिए 22 रन जोड़े.  कोहली नौ रन ही बना सके और पीटर चेस की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद रैना और राहुल ने आयरलैंड के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली. राहुल और रैना ने दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम के बड़े स्कोर की नीवं रख दी. राहुल को केविन ओ ब्रायन ने 128 के कुल स्कोर पर अपनी गेंद पर लपक कर पवेलियन भेजा.

पारी की शुरुआत करने के आदि हो चुके रोहित शर्मा चौथे नंबर पर आए लेकिन सिर्फ दो गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए.

केविन ने ही रैना की पारी का अंत किया. भारत का स्कोर 169 था और यहीं रैना केविन की गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल के हाथों लपके गए.

अंत में पांड्या ने तेजी से रन बटोर भारत को 200 के पार पहुंचाया. मनीष पांडे 20 गेंदों में 21 रन बनाकर पांड्या के साथ नाबाद लौटे.

आयरलैंड के लिए केविन ने तीन सफलताएं अर्जित कीं, जबकि चेस को एक विकेट मिला.