India vs England Women's T20 Series 2019: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन T20 मैचों की सीरीज के लिए महिला टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई नए चेहरे शमिल किया गया है. अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश का हिस्सा रहीं कोमल जांजड और भारतीय फुलमाली को पहली बार टीम में जगह मिली है जबकि वेदा कृष्णामूर्ति दो महीने बाद टीम में लौट रही हैं.
बता दें कि भारतीय महिला टीम की T20 टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) फिट नहीं हैं ऐसे में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को टीम की कमान सौंपी गई है. वनडे में हरमनप्रीत कौर का स्थान लेने वाली हर्लिन देयोल को T20 में पहली बार जगह मिली है. डायलान हेमलता, मानसी जोशी और प्रिया पुनिया को टीम से बाहर जाना पड़ा है. यह तीनों मैचों की सीरीज गुवाहाटी में खेली जाएगी. पहला मैच चार मार्च को खेला जाएगा तो वहीं दूसरा और तीसरा T20 सात तथा नौ मार्च को खेला जाएगा.
India's T20I squad: Smriti Mandhana (Captain), Mithali Raj, Jemimah, Deepti, Taniya Bhatia (wk), Bharti Fulmali, Anuja Patil, Shikha Pandey, Komal Zanzad, Arundhati Reddy, Poonam Yadav, Ekta Bisht, Radha Yadav, Veda Krishnamurty, Harleen Deol
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 25, 2019
यह भी पढ़ें- डब्ल्यू. वी. रमन बनें महिला टीम के नए कोच, जानिए उनके क्रिकेट कैरियर के बारे में
टीम इस प्रकार है: स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेम्मिाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), भारती फूलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल जांजड़, अरुणधती रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णामूर्ति, हर्लिन देयोल.