India National Cricket Team vs England National Cricket Team, T20I Series 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) और तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जानी हैं. इन सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा. इस दौरे पर पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए 22 दिसंबर को इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जोस बटलर (Jos Buttler) टी20 और वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया हैं. जबकि, 11 जनवरी को टीम इंडिया का भी ऐलान हो गया हैं. India vs England, 1st T20I Match: ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड 13 साल पुराना बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, कोलकाता में जीत बेहद जरूरी
सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे, जबकि जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया सीरीज में घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाने का प्रयास करेगी. सूर्यकुमार यादव अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं. आगामी टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.
टी20 सीरीज में 8 हजार रन पूरे कर सकते हैं सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी तक टी20 क्रिकेट में 304 मैचों में 7875 रन बना चुके हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 6 शतक जड़ें हैं. अब अगर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव 125 रन और बना लेते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लेंगे. सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टी20 क्रिकेट में 8000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले कुल पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में कुल 12886 रन बनाए हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:
विराट कोहली- 12886 रन
रोहित शर्मा- 11830 रन
शिखर धवन- 9797 रन
सुरेश रैना - 8654 रन
सूर्यकुमार यादव- 7875 रन.
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2021 में डेब्यू किया था. इसके बाद सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी ऑर्डर में अहम कड़ी बन गए. सूर्यकुमार यादव ने अभी तक 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 2570 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने चार शतक और 21 अर्धशतक लगा चुके हैं.













QuickLY