भारत की हार से नाखुश विराट कोहली को लेकर पूर्व कप्तान गावस्कर का बड़ा बयान, कहा-जब विराट..

गावस्कर टीम इंडिया की इस हार से बहुत निराश हैं और उन्होंने कोहली की कप्तानी पर बात करते हुए कहा कि सभी इस नतीजे को देखने के बाद निराश होंगे क्योंकि जब विराट कोहली ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी तब लगा था कि भारतीय टीम अब उनकी अगुवाई में एक नई दिशा में जाएगी.

विराट कोहली और सुनील गावस्कर(Photo Credits: Twitter @BCCI)

नई दिल्ली: इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के चौथे मैच में 60 रन की हार के बाद टीम इंडिया एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर हैं. ऐसे में अब पांचवां व अंतिम टेस्ट महज औपचारिकता है. साउथम्‍पटन के रोस बाउल मैदान पर भारतीय टीम की दूसरी पारी मैच के चौथे दिन महज 184 रन पर सिमट गई और टीम को हार के साथ सीरीज भी गंवानी पड़ी. वही इस हार के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर आलोचकों ने जमकर निशाना साधा है लेकिन सीरीज में अब तक अच्छी बल्लेबाजी करने वाले कप्तान विराट कोहली पर भी शब्दों के वार कम नहीं हो रहे हैं.

इसी कड़ी में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.

इंडिया टुडे के अनुसार गावस्कर टीम इंडिया की इस हार से बहुत निराश हैं और उन्होंने कोहली की कप्तानी पर बात करते हुए कहा कि सभी इस नतीजे को देखने के बाद निराश होंगे क्योंकि जब विराट कोहली ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी तब लगा था कि भारतीय टीम अब उनकी अगुवाई में एक नई दिशा में जाएगी. साथ ही टीम में जीत की भूख नजर आई थी और विराट की अगुवाई में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जागी थी. सबको लगा था कि वो टीम में नया जोश लाएंगे। ऐसे में जाहिर तौर पर अब उनकी कप्तानी पर सवाल उठेंगे. यह भी पढ़े-हार्दिक पांड्या पर निकली पूर्व कप्तान गावस्कर की भड़ास, कही दी ये बड़ी बात

पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हमेशा ही मुश्किल होती हैं. उनके मुताबिक वेस्टइंडीज और श्रीलंका के दौरे महज अभ्यास जैसे थे. गावस्कर ने कहा, 'सबको पता था कि भारत के लिए तीन सबसे कठिन दौरे दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के होंगे. यह भी पढ़े-पूर्व कप्तान गावस्कर ने इमरान खान को दिया बड़ा झटका, कहा-शपथ में शामिल होने..

गौरतलब है कि साउथम्‍पटन टेस्‍ट में विराट कोहली और अजिंक्‍य रहाणे जब तक क्रीज पर थे, भारत की जीत की उम्‍मीदें बरकरार थीं लेकिन इन दोनों के आउट होते ही अन्‍य बल्‍लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और बिना संघर्ष के हार स्‍वीकार कर ली.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs ENG T20I, ODI Series 2025 Full Schedule: ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया; यहां Download करें वनडे और टी20 सीरीज़ का टाइमिंग और वेन्यू के साथ पूरा फिक्स्चर का PDF

PAK vs SA 2nd Test 2025 Live Toss Updates: दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पाकिस्तान पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS 5th Test 2025 Day 1 Scorecard: पहले दिन का खेल ख़त्म! पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 9 रन, भारत 176 रन से आगे, देखें पांचवें टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड

IND vs AUS 5th Test 2025 1st Inning Scorecard: पहली पारी में 185 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, ऋषभ पंत ने बनाए 40, ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने झटके 4 विकेट, देखें मैच का स्कोरकार्ड

\