इन वजहों से Kuldeep Yadav को टीम इंडिया में नहीं मिल रहा है लगातार मौका, कप्तान कोहली ने किया खुलासा

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर कुलदीप यादव को प्लेइंग एलेवेन में जगह नहीं मिली है. इससे पहले उन्हें इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में शामिल किया गया था. यादव को दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में कोई सफलता हाथ नहीं लगी, लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में उम्दा गेंदबाजी करते हुए अपने 6.2 ओवरों के स्पेल में दो विकेट चटकाए थे.

कुलदीप यादव (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 4 मार्च: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) क्रिकेट टीम के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग एलेवेन में जगह नहीं मिली है. इससे पहले उन्हें इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में शामिल किया गया था. यादव को दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में कोई सफलता हाथ नहीं लगी, लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में उम्दा गेंदबाजी करते हुए अपने 6.2 ओवरों के स्पेल में दो विकेट चटकाए थे.

कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में लगातार मौके नहीं मिलने के सवाल पर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जवाब दिया है. कोहली का कहना है कि ऐसा टीम कॉम्बिनेशन की वजह से हो रहा है. कोहली ने कहा यादव के साथ स्किल की कोई समस्या नहीं है. उनका खेल वाकई काबिले तारीफ है. वो पहले से भी ज्यादा बेहतरीन गेंदबाज हुए हैं. हालांकि टीम कॉम्बिनेशन की वजह से उन्हें लगातार टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th Test 2021: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट कोहली का धमाका, मैदान में उतरते ही धोनी के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी की

कोहली का मानना है कि अगर टीम में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) होते तो उनके नाम पर चर्चा जरुर होता. जडेजा गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी टीम में अपना अहम योगदान देते हैं. यादव एक उपयोगी गेंदबाज है और टीम में हमेशा उनके नाम पर विचार किया जाएगा.

बता दें कि कुलदीप यादव ने भारतीय टीम के लिए अबतक सात टेस्ट मैच खेलते हुए 12 पारियों में 23.8 की एवरेज से 24 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दो बार पांच और दो बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 57 रन खर्च कर पांच विकेट है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng: भारत के ये 2 दिग्गज खिलाड़ी टीम से जुड़े, 12 मार्च से हो रहा है T20 सीरीज का आगाज

इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 61 वनडे मैच खेलते हुए 59 पारियों में 26.4 की एवरेज से 105 विकेट लिए हैं. वनडे के अलावा उन्होंने टीम के लिए 45 T20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 43 पारियों में 40 विकेट चटकाए हैं.

Share Now

\