Rohit Sharma और Virat Kohli समेत सभी खिलाड़ियों ने चेन्नई के मैदान पर बहाया पसीना, शुक्रवार को इंग्लैंड से होगा दो-दो हाथ

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. इसी कड़ी में सोमवार यानि आज भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने छह दिन के कड़े क्वारंटाइन पीरियड के बाद आउटडोर सेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान मैदान में सभी खिलाड़ियों को थोड़ा बहुत एक्सरसाइज करते हुए देखा गया.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली, 1 जनवरी: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. इसी कड़ी में सोमवार यानि आज भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने छह दिन के कड़े क्वारंटाइन पीरियड के बाद आउटडोर सेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान मैदान में सभी खिलाड़ियों को थोड़ा बहुत एक्सरसाइज करते हुए देखा गया. बता दें कि मंगलवार यानि कल से दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में प्रैक्टिस करेंगे.

गौरतलब हो कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम ने मेजबान टीम को उसकी जमीं पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी है. मेजबान टीम के खिलाफ मिली इस सफलता के बाद भारतीय खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है. ऐसे में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच इस माह पांच फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले सभी क्रिकेट एक्सपर्ट की पहली पसंद टीम इंडिया है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng Test Series 2021: इंग्लैंड ने Mind-Game किया शुरू, स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा- वे अभेद्य नहीं हैं

दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पांच फरवरी से नौ फरवरी के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एम.ए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. वहीं इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 13 फरवरी से 17 फरवरी के बीच एक बार फिर इसी मैदान पर खेला जाएगा.

वहीं इस श्रृंखला का तीसरा एवं चौथा मुकाबला 24 फरवरी से 28 फरवरी एवं चार मार्च से आठ मार्च के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित सरदार पटेल स्टेडियम (Sardar Patel Gujarat Stadium) में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng Test Series 2021: क्या टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले मोइन अली ने टेके घुटने? भारतीय बल्लेबाजी के बारे में कहा ये

इंग्लैंड सीरीज से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज एवं कप्तान विराट कोहली भी टीम के साथ जुड़ गए हैं. इससे पहले उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुए पहले टेस्ट सीरीज के बाद अपने पहले बच्चे के लिए भारत लौटने का फैसला लिया था. कोहली समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों ने आज चेन्नई में पसीना बहाया है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs NZ 1st ODI Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

\