क्या इंग्लैंड-इंडिया टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में होगा बदलाव? यहां पढ़ें अपने सवाल का जवाब
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत चार अगस्त से होगी और 14 सितंबर को खत्म होगा. सीरीज शुरू होने से पहले ऐसी खबरें आ रही है कि इंग्लैंड-इंडिया टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में कुछ बदलाव होगा जिससे आईपीएल के बचे हुए मैच पूरे किए जा सके.
नई दिल्ली, 25 मई: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल मुकाबले के बाद भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत चार अगस्त से होगी और 14 सितंबर को खत्म होगा. सीरीज शुरू होने से पहले ऐसी खबरें आ रही है कि इंग्लैंड-इंडिया टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में कुछ बदलाव होगा जिससे आईपीएल के बचे हुए मैच पूरे किए जा सके. भारतीय और इंग्लिश मीडिया में हाल ही में ये खबरें खुब चली थी कि बीसीसीआई पांचवें टेस्ट मैच को सितंबर के दूसरे सप्ताह के बजाय जुलाई के चौथे हफ्ते में ही आयोजित कराने की मांग कर रही है.
वहीं इन्हीं खबरों के बीच अब बताया जा रहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड शेड्यूल में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं करना चाहती है. इस बीच बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने PTI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया है कि टेस्ट सीरीज की तारीख में बदलाव को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, बीसीसीआई की बात नहीं मानेगी. उन्होंने अपना स्टैंड पहले ही क्लियर कर दिया है, ऐसे में किसी औपचारिक बातचीत की जरुरत ही नहीं है.
अधिकारी के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को द हंड्रेड टूर्नामेंट का पहला सीजन 24 जुलाई से 21 अगस्त के बीच आयोजित कराना है. इसके लिए वह जोरो शोरों से जुटी हुए हैं. उनका ब्रॉडकास्ट डील और सबकुछ हो चूका है. इसलिए किसी भी तरह के बदलाव की संभावना नहीं नहीं दिख रही है.