कोहली का 23वां शतक, बतौर टेस्ट कप्तान पोंटिंग के इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे विराट

तीसरा दिन पूरी तरह से भारतीय कप्तान के नाम रहा जिन्होंने टेस्ट करियर में अपने 6,000 रन पूरे किए. वह सबसे तेजी से इतने रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं.

कप्तान विराट कोहली ( Photo Credit: ANI )

नॉटिंघम. कप्तान विराट कोहली (103) के करियर के 23वें शतक के दम पर भारत ने यहा ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऊपर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. भारत ने मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 352 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड के सामने 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 23 रन बना लिए हैं.

स्टम्प्स तक कीटन जेनिंग्स 13 और एलिस्टर कुक नौ रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड लक्ष्य से अभी भी 498 रन दूर है. उसके पास हालांकि पूरे दो दिन का समय है. बता दें कि कोहली बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं.कोहली अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ से ही पीछे हैं.

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक.

25 - ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका)

19 - रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

16 - विराट कोहली (भारत)

15- एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) / स्टीव वॉ(ऑस्ट्रेलिया) / स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट में 23 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

1. विराट कोहली (भारत)

2. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

3. वीरेंद्र सहवाग (भारत)

4. केविन पीटरसन (इंग्लैंड)

5. जस्टिन लेंगर (ऑस्ट्रेलिया)

6. जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)

तीसरा दिन पूरी तरह से भारतीय कप्तान के नाम रहा जिन्होंने टेस्ट करियर में अपने 6,000 रन पूरे किए. वह सबसे तेजी से इतने रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं. विराट से पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 117 पारियों में छह हजार रन पूरे किए थे. हालांकि कोहली ने उनसे एक पारी ज्यादा ली.

कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 197 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (72) के साथ तीसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत किया. दोनों बल्लेबाज दूसरे दिन नाबाद लौटे थे. तीसरे दिन दोनों ने दो विकेट के नुकसान पर 124 रनों से आगे भारतीय पारी को बढ़ाया और पहले सत्र में कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे सत्र में अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए.

पुजारा दूसरे सत्र में बेन स्टोक्स का शिकार बने. स्टोक्स की एक उछाल भरी गेंद पुजारा के बल्ले को छूती हुई स्लिप में खड़े कुक के हाथों में समा गई. 224 के कुल स्कोर पर आउट होने वाले पुजारा ने 208 गेंदें खेलीं और नौ चौके लगाए.

कोहली हालांकि रूके नहीं और लगातार रन बनाते गए. तीसरे सत्र में आकर उन्होंने अपना 23वां शतक पूरा किया. शतक के कुछ देर बाद ही कोहली क्रिस वोक्स की गेंद पर 281 के कुल स्कोर पर पगबाधा करार दे दिए गए.

ऋषभ पंत एक रन ही बना सके. अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर 329 के कुल स्कोर पर लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर बोल्ड हो गए. अंत में हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेल भारत का स्कोर 352 रनों तक पहुंचाया और इसी स्कोर पर कोहली ने भारतीय पारी घोषित कर दी. रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर पांड्या के साथ नाबाद लौटे.

इंग्लैंड के लिए राशिद ने तीन विकेट लिए। स्टोक्स को दो सफलताएं मिलीं. जेम्स एंडरसन और वोक्स को एक-एक विकेट मिला.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

UAE vs Saudi Arabia, 13th Match 2024 Dream11 Team Prediction: संयुक्त अरब अमीरात बनाम सऊदी अरब के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\