Ind vs Eng 2nd ODI 2021: पुणे में केएल राहुल, विराट कोहली और पंत का धमाका, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 337 रनों का बड़ा लक्ष्य

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए हैं. टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 108 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली.

केएल राहुल (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs England 2nd ODI Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए हैं. टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 108 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली. राहुल ने अपनी इस पारी के दौरान 114 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के लगाए.

भारतीय टीम के लिए केएल राहुल के अलावा उपकप्तान रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत करते हुए 25 गेंद में पांच चौके की मदद से 25, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 17 गेंद में चार, कप्तान विराट कोहली ने 79 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 66, विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने 40 गेंद में तीन चौके और सात छक्के की मदद से 77, हार्दिक पंड्या ने 16 गेंद में चार छक्के और एक चौका की मदद से 35 और क्रुणाल पांड्या ने नौ गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद 12 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd ODI 2021: केएल राहुल ने जड़ा वनडे क्रिकेट करियर का 5वां शतक

मेहमान टीम इग्लैंड के लिए दूसरे वनडे मुकाबले में टॉम करन (Tom Curran) ने दो सफलता प्राप्त की. करन ने केएल राहुल और ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया. टॉम के अलावा टीम के लिए  आर. टॉपले ने भी दो विकेट चटकाए. उन्होंने शिखर धवन और हार्दिक पंड्या को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा टीम के लिए सैम करन और आदिल रशीद ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Dubai Pitch Report: दुबई में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या अफगानिस्तान के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, 24K गोल्ड ₹1.45 लाख के पार; जानें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत प्रमुख शहरों के आज के ताज़ा भाव

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Live Streaming In India: आज खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

\