Ind vs Eng 2nd ODI 2021: दूसरे वनडे मुकाबले में इन 3 बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया, देखें लिस्ट
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी, वहीं विपक्षी टीम की कोशिश रहेगी कि वह इस मैच को जीतकर मुकाबले में बने रहें.
India vs England 2nd ODI Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी, वहीं विपक्षी टीम की कोशिश रहेगी कि वह इस मैच को जीतकर मुकाबले में बने रहें. फिलहाल भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. ऐसे में बात करें दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) किन 11 सदस्यीय टीम के साथ मैदान में उतर सकते हैं, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
शिखर धवन और केएल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत:
दूसरे वनडे मुकाबले में चोटिल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह भारतीय पारी की शुरुआत शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और केएल राहुल (KL Rahul) कर सकते हैं. बता दें कि पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा मार्क वुड की एक तेज गेंद पर चोटिल हो गए थे. शर्मा को कोहनी में चोट लगी है. ऐसे में ऐहतिहात के तौर पर कप्तान कोहली दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा को आराम देकर शिखर धवन और केएल राहुल से पारी का आगाज करवा सकते है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: चेन्नई से मुंबई के लिए रवाना हुए MS Dhoni, दिल्ली कैपिटल्स के साथ वानखेड़े में है पहला मुकाबला
इन खिलाड़ियों पर रहेगी मध्यक्रम की जिम्मेदारी:
मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली समेत सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत के कंधो पर रहेगी. कोहली ने पहले वनडे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे क्रिकेट करियर का 61वां अर्धशतक लगाया था. वहीं चोटिल अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को वनडे प्रारूप में डेब्यू करने का मौका मिला सकता है. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह मध्यक्रम में ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है. पंत ने हाल ही में टेस्ट और T20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में एक बार फिर मैदान में पांड्या ब्रदर्स खेलते हुए नजर आ सकते हैं. क्रुणाल पांड्या ने अपने डेब्यू वनडे मुकाबले में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था. इसके पश्चात् जब उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने एक अहम सफलता भी प्राप्त की.
इन खिलाड़ियों पर रहेगी गेंदबाजी की जिम्मेदारी:
कप्तान विराट कोहली दूसरे वनडे मुकाबले में एक बार फिर तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं. इसमें भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल हो सकता है. कृष्णा ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही उम्दा गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए थे. इसमें जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स और टॉम करन का नाम शामिल है. कृष्णा के अलावा टीम के लिए ठाकुर ने तीन और भुवनेश्वर कुमार ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: अगर आईपीएल 2021 से बाहर होते हैं Jofra Archer तो RR के लिए ये 3 गेंदबाज हो सकते हैं बेहतर विकल्प
दूसरे वनडे मुकाबले में कप्तान विराट कोहली कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दे सकते हैं. यादव पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से सर्वाधिक महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे. इस दौरान उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी थी.
इस प्रकार हो सकती है टीम:
केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.