India vs Bangladesh Test Series 2024: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया और बांग्लादेश का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़ें

चेन्नई में होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 16 सदस्यीय टीम में ऋषभ पंत की वापसी हुई है. ऋषभ पंत दिसंबर 2022 के बाद टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. इस बीच दोनों देशों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

भारत बनाम बांग्लादेश (Photo: BCCI/@BCBtigers)

Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जानी हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान 8 सिंतबर को किया गया हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम की कमान सौंपी गई हैं. वहीं, टेस्ट टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हुई हैं. Bangladesh Test Squad Against India 2024: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय बांग्लादेश टीम का ऐलान, शरीफुल इस्लाम बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. हाल ही में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को उसके घर पर क्लीन स्वीप करके आ रही है. ऐसे में बांग्लादेश का कॉन्फिडेंस काफी हाई होगा और बांग्लादेश की टीम उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी.

चेन्नई में होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 16 सदस्यीय टीम में ऋषभ पंत की वापसी हुई है. ऋषभ पंत दिसंबर 2022 के बाद टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. इस बीच दोनों देशों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड टू हेड आंकड़ें

अब तक बांग्लादेश की टीम टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ जीत का स्वाद नहीं चखी है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 13 टेस्ट में खेले गए हुई है. इस दौरान टीम इंडिया ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. आखिरी बार दोनों टीमें साल 2022 में आपस में भिड़ी थी, जिसमें टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया ने अपने घर पर खेलते हुए 3 टेस्ट में बांग्लादेश को शिकस्त दी है.

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने जीती हैं 7 टेस्ट सीरीज

बता दें कि दोनों टीमों के बीच 8 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 7 सीरीज में जीत दर्ज की है. इस बीच साल 2015 में खेला गया एकमात्र टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. टीम इंडिया ने अपने घर पर 2 टेस्ट सीरीज खेली हैं और दोनों में जीत दर्ज की थी. भारत की धरती पर बांग्लादेश की टीम साल 2019 में आखिरी बार टेस्ट सीरीज खेली थी. दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से ईडन गार्डन में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया था.

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 9 पारियों में 136.66 की औसत से 820 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बाद राहुल द्रविड़ हैं. राहुल द्रविड़ ने 70.00 की औसत से 560 रन बनाए थे. मौजूदा टीम में विराट कोहली ने 437 रन और शुभमन गिल ने 157 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में आर अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ 24.25 की औसत से 31 विकेट लिए हैं.

3 बल्लेबाजों ने लगाया है दोहरा शतक

दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों में 3 बल्लेबाजों ने दोहरे शतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और मयंक अग्रवाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक जड़ चुके हैं.

बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन

बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मुशफिकुर रहीम ने 15 पारियों में 43.14 की औसत से 604 रन बनाए हैं. मुशफिकुर रहीम के अलावा मोहम्मद अशरफुल ने 11 पारियों में 42.88 की औसत से 386 रन बनाए हैं. वहीं, दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन ने 14 पारियों में 376 रन अपने नाम किए हैं. शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी में 21 विकेट लिए हैं. शाकिब अल हसन के अलावा मेहदी हसन मिराज ने 7 पारियों में 14 विकेट लिए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\