India vs Bangladesh Test Series 2019: दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करने के बाद भारतीय टीम अगले महीने बांग्लादेश की टीम का भी मेजबानी करेगा. इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 से 18 नवंबर के बीच इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में, वहीं दूसरा मुकाबला 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला जाएगा.
बंगाल क्रिकेट संघ (Cricket Association of Bengal) ने टेस्ट क्रिकेट के प्रति दर्शकों की बढ़ रही अरुचि को देखते हुए दर्शकों को अधिक से अधिक संख्या में स्टेडियम तक लाने के लिए भारत और बांग्लादेश के बीच ईडन गार्डन्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के टिकटों का न्यूनतम मूल्य 50 रुपये रखा है. भारत और बांग्लादेश की टीम 22 से 26 नवंबर तक ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स में दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी. यह भी पढ़ें- IND vs BAN T20 Series 2019: बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में नहीं खेलेंगे कप्तान विराट कोहली, जानें वजह
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के सचिव अभिषेक डालमिया ने कहा, "ईडन गार्डन्स में टिकटों की कीमत 200, 150, 100 और 50 रुपये रखा गया है. बता दें कि टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी. T20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में तीन नवंबर को खेला जाएगा. वहीं इस इस सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः सात और 10 नवंबर को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) राजकोट (Rajkot) और विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा.