India vs Bangladesh T20 Series 2024: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 क्रिकेट में इन भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; यहां देखें पूरी लिस्ट
टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई हैं. इस सीरीज में मयंक यादव को भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका दिया गया है. दूसरी तरफ बांग्लादेशी टीम का एलान अब तक नहीं हुआ हैं. यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब इन दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज खेली जाएगी.
India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली गई. टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की टीम को सात विकेट से रौंदा. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से कब्जा किया और बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया. अब टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. 28 सितंबर को बीसीसीआई (BCCI) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 6 अक्टूबर से खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है.
टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई हैं. इस सीरीज में मयंक यादव को भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका दिया गया है. दूसरी तरफ बांग्लादेशी टीम का एलान अब तक नहीं हुआ हैं. यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब इन दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज खेली जाएगी. India vs Bangladesh T20 Series 2024: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 क्रिकेट में इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट
इस सीरीज में संजू सैमसन उपकप्तान होंगे. वहीं, कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल यह सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया के किन गेंदबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
युजवेंद्र चहल: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले पायदान पर हैं. युजवेंद्र चहल ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2018 में खेला था. अब तक युजवेंद्र चहल ने 6 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 6 पारियों में 17 की उम्दा औसत से 9 विकेट चटकाए हैं. युजवेंद्र चहल की इकॉनमी रेट 6.37 की रही है. इस बीच श्रीलंका के खिलाफ युजवेंद्र चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/18 विकेट का रहा है.
दीपक चहर: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चहर इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दीपक चहर ने पहला मुकाबला 2019 में खेला था. बांग्लादेश के खिलाफ दीपक चहर ने 3 मुकाबले खेले हैं. इसकी 3 पारियों में 7 की बेहतरीन औसत के साथ 8 विकेट लिए हैं. इस बीच दीपक चहर की इकॉनमी रेट 5.41 की रही है. दीपक चहर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/7 विकेट का रहा है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में भारतीय गेंदबाज द्वारा किया गया यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है.
वाशिंगटन सुंदर: इस लिस्ट में वाशिंगटन सुंदर तीसरे पायदान पर मौजूद हैं. वाशिंगटन सुंदर ने साल 20018 में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. वाशिंगटन सुंदर ने 7 मैच की 7 पारियों में 23.42 की औसत के साथ 7 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान वाशिंगटन सुंदर की इकॉनमी रेट 5.85 की रही है. वाशिंगटन सुंदर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/22 विकेट का रहा था. इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में वाशिंगटन सुंदर टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में बांग्लादेश के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर से बचकर रहना चाहेंगे.
आर अश्विन: इस मामले में चौथे स्थान पर टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन हैं. आर अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2014 में खेला था. आर अश्विन ने 5 मुकाबलों की 5 पारियों में 15.16 की औसत से 6 विकेट लिए हैं. आर अश्विन की इकॉनमी रेट 5.35 की रही है. बांग्लादेश के खिलाफ आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/15 का रहा है. आर अश्विन ने साल 2022 में आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था.