India vs Bangladesh Head To Head: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अगले महीने से शुरू होगी टेस्ट सीरीज, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा. यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया पहले पायदान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है.

टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश (Photo Credits: Twitter)

Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच अगले महीने से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मैच खेले जाएंगे. यह दौरा 19 सितंबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगा. फिलहाल चयनकर्ताओं की नजर दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) पर भी बनी रहेगी, जो 5 सितंबर से शुरू हो रही है. इस ट्रॉफी के कुछ मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) के कई दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे. WTC 2023-25 Points Table: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के रिजल्ट से टीम इंडिया के पहले नंबर पर पड़ेगा असर, यहां समझें पूरा समीकरण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम के खिलाड़ियों का चयन लगभग हो चूका हैं. फिलहाल चर्चा केवल 2-3 स्थानों को लेकर चल रही है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और उनकी टीम दिलीप ट्रॉफी पर नजर बनाए रखेगी, उसके बाद ही उन 2-3 स्थानों को भरा जाएगा. यह तय है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट सीरीज में उपलब्ध रहेंगे. अब एक नया सीजन शुरू होने जा रहा है और ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले टीम टेस्ट क्रिकेट में अपने आप को ढालना चाहेगी.

इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा. यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया पहले पायदान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है. पहले पायदान को बचाए रखने के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हर हाल में जीतनी होगी. इस सीरीज में अगर टीम इंडिया खराब प्रदर्शन करती हैं, तो नंबर वन से दूसरे नंबर पर फिसल सकती है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, वहीं 2 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश को टीम इंडिया के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश है.

Share Now

\