India vs Bangladesh 2nd Test Probable Playing XI: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव? इस धुरंधर खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

टीम इंडिया अब बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के इरादे से कानपुर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया की जीत में आर अश्विन का काफी अहम रोल रहा. इस मुकाबले की पहली पारी में आर अश्विन ने शतकीय पारी खेली और आखिरी पारी में 6 विकेट भी चटकाए. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया की छठी जीत है.

टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश (Photo Credits: Twitter)

India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट चेन्नई (Chennai) के एम ए चिदंबरम स्टेडियम(MA Chidambaram Stadium) में खेला गया. पहले टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 280 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है.

टीम इंडिया अब बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के इरादे से कानपुर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया की जीत में आर अश्विन का काफी अहम रोल रहा. इस मुकाबले की पहली पारी में आर अश्विन ने शतकीय पारी खेली और आखिरी पारी में 6 विकेट भी चटकाए. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया की छठी जीत है. टीम इंडिया ने पहली बार किसी टीम के खिलाफ लगातार 6 मैच जीते हैं. India vs Bangladesh 2nd Test Kanpur Weather Report: कानपुर टेस्ट में क्लीन स्वीप होने से बच जाएगा बांग्लादेश, बारिश बिगाड़ेगी टीम इंडिया का खेल? यहां जानें कानपुर के मौसम का हाल

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. यानी टीम वही है, जो पहले टेस्ट के लिए चुनी गई थी. लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होगा.

दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ी को मिल सकता हैं मौका

बता दें कि पहले टेस्ट में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और यश दयाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. अब दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. ये कुलदीप यादव का होमग्राउंड है, वे कानपुर के ही रहने वाले हैं, ऐसे में इस बात की संभावना है कि दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता हैं. हो सकता है कि दूसरे टेस्ट में आकाश दीप को बाहर बैठना पड़े. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में से किसी एक गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है.

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मो. सिराज, आकाश दीप/अक्षर पटेल/ कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

Share Now

संबंधित खबरें

West Indies vs Bangladesh Test Stats: टेस्ट में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच कुछ ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम

WI vs BAN 1st Test 2024 Mini Battle: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट में रोमांचक मिनी बैटल पर रहेंगी सबकी नजरें, ये खिलाड़ी एक-दूसरे को कर सकते हैं परेशान

KL Rahul Milestone: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रन किए पूरे, लेकिन विवादित फैसले से पारी का अंत

KL Rahul Out or Not Out? केएल राहुल आउट या नॉट आउट, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज के आउट होने पर फैंस ने जताई नाराजगी, देखें रिएक्शन

\