India vs Bangladesh 2nd Test Kanpur Weather Report: कानपुर टेस्ट में क्लीन स्वीप होने से बच जाएगा बांग्लादेश, बारिश बिगाड़ेगी टीम इंडिया का खेल? यहां जानें कानपुर के मौसम का हाल
भारत बनाम बांग्लादेश (Photo: BCCI/@BCBtigers)

India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी 27 सितंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. पहले टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 280 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं. लेकिन दूसरे मुकाबले के होने की उम्मीद कम नजर आ रही है. मैच शुरू होने से एक दिन पहले कानपुर में झमाझम बारिश हो रहीं है. India vs Bangladesh 2nd Test Pitch Report: कानपुर टेस्ट में किसे मिलेगी मदद, बल्लेबाज बिखेरेंगे अपना जलवा या गेंदबाजों की आएगी आंधी? जानें पिच रिपोर्ट और ग्राउंड के आंकड़े

ग्रीन पार्क स्टेडियम को पिच समेत कवर्स से ढका जा चुका है. यदि दूसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से रद्द भी होता है तो टीम इंडिया 1-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगी. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में कल यानी शुक्रवार से खेला जाना है. मौसम बताने वाली कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को भी कानपुर में भारी बारिश का अनुमान है.

मैच ड्रॉ होने की संभावना ज्यादा

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले इस मुकाबले के दौरान कानपुर में भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है. इस मैच के पांच दिनों में से तीन दिन बारिश के कारण खराब हो सकते हैं. जिसकी वजह से इस मुकाबले का रिजल्ट किसी भी एक टीम के पक्ष में आने की संभावना बेहद कम है. बारिश की वजह से दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हो सकता है.

बता दें कि एक्यूवेदर के मुताबिक, दूसरे टेस्ट मैच से पहले और मैच के दौरान बारिश की काफी संभावना है. 26 सितंबर यानी खेल की पूर्व संध्या पर आंधी के साथ बारिश की 79% संभावना है. 27 सितंबर को पूरे दिन गरज के साथ बारिश की संभावना 92% तक है. इसके अलावा 28 सितंबर (दूसरे दिन) को बारिश की संभावना थोड़ी कम होकर 80% और फिर 29 सितंबर (तीसरे दिन) को 59% रह गई. इसके बाद अगले दो दिनों में थोड़ी कम बारिश होने की संभावना है.