India vs Bangladesh 2nd Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) द्वारा टेस्ट क्रिकेट में बनाए गए कुल रन के योग से महज 10 रन पीछे रह गए. बता दें कि सौरव गांगुली ने देश के लिए खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 7212 रन बनाए हैं. इस पारी के लिए उन्होंने 113 टेस्ट मैच खेलते हुए 188 इनिंग्स लिया था.
वहीं विराट कोहली के नाम अब 84 टेस्ट मैच खेलते हुए 141 इनिंग्स में 7202 रन हो गए हैं. रनों के मामले में सौरव गांगुली के अलावा उनसे आगे पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) 8503, वी. वी. एस. लक्ष्मण (VVS Laxman) 8781, सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) 10122, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 13265 और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 15921 हैं. यह भी पढ़ें- Ind vs Ban 2nd Test 2019: विराट कोहली ने बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे, सौरव गांगुली के इस बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ने से महज कुछ रन दूर
बता दें कि आज विराट कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 27वां शतक पूरा किया. कोहली ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 194 गेदों का सामना करते हुए 18 चौके की मदद से कुल 136 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान अपना 20वां शतक भी पूरा किया. 20वां शतक पूरा करते ही वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ गए.
बता दें कि रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का टेस्ट क्रिकेट में अगुवाई करते हुए बतौर कप्तान 19 शतक लगाया था. इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) का नाम पहले नंबर पर आता है. स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट कमान संभालने के बाद 25 शतक लगाए थे.