Ind vs Ban 2nd Test 2019: विराट कोहली ने ईडन गार्डन में रचा इतिहास, बतौर कप्तान 5000 रन बनाने वाले बनें पहले भारतीय खिलाड़ी
विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

India vs Bangladesh 2nd Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज अपनी पारी का 32वां रन लेते ही भारत के लिए कप्तान के तौर पर 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही विराट कोहली बतौर कप्तान यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के छठे कप्तान भी बनें.

बता दें कि विराट कोहली ने यह आकड़ा अपने 53वें टेस्ट मैच की 86वीं पारी में प्राप्त की. फिलहाल विराट कोहली 76 गेदों का सामना करने के बाद सात चौके की मदद से 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं मैदान में उनका साथ टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) दो गेंद में तीन रन बनाकर दे रहे हैं. टीम का स्कोर 40 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 140 रन है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Ban 2nd Test 2019: इबादत हुसैन की खतरनाक गेंद पर पवेलियन लौटे रोहित शर्मा, गेंद का स्विंग देखकर हैरान रह गए साथी खिलाड़ी

बात करें विराट कोहली के अबतक टेस्ट क्रिकेट प्रदर्शन के बारे में तो आज के प्रदर्शन को छोड़कर कोहली ने देश के लिए 82 टेस्ट मैच खेलते हुए 139 पारी में कुल 7066 रन बनाए हैं. विराट कोहली के नाम 26 शतक और 22 अर्द्धशतक दर्ज है. कोहली का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है.