Ind vs Ban 2nd Test 2019: इडेन गार्डेंस में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं कप्तान विराट कोहली

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए पहला डे-नाईट टेस्ट मुकाबला होगा. दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मैदान में दोपहर 12.30 आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 1.00 बजे से शुरू होकर रात आठ बजे तक खेला जाएगा.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs Bangladesh 2nd Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए पहला डे-नाईट टेस्ट मुकाबला होगा. दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मैदान में दोपहर 12.30 आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 1.00 बजे से शुरू होकर रात आठ बजे तक खेला जाएगा. इस बीच दो ब्रेक होंगे. हर दिन का खेल तीन सेशन में बंटा होगा. पहला सेशन दिन की शुरुआत से लंच तक होगा. दूसरा लंच से टी तक और तीसरा सत्र टी से दिन के खेल के अंत तक. टीम को पहला ब्रेक 40 मिनट का मिलेगा, जो शाम तीन बजे से 3:40 तक चलेगा और दूसरा 5:40 से शाम छह बजे तक 20 मिनट का होगा.

बात करें दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के सयोंजन के बारे में तो रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी शानदार फार्म में चल रही है. हालांकि रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में अपने बल्ले से चमक दिखाने में कामयाब नहीं हो पाए थे और महज छह रन बनाकर आउट हो गए. वहीं उनके साथी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 243 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी. कोलकाता में भी इन दोनों बल्लेबाजों का खेलना लगभग तय हैं. वहीं तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर क्रमशः टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का खेलना कन्फर्म माना जा रहा है.

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने छठवें नंबर पर कमाल की बल्लेबाजी की है. ऐसे में कोलकाता में भी जडेजा एक बार फिर रिद्धिमान साहा से पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं सातवें नंबर पर रिद्धिमान साहा एक बार फिर विकेटकीपर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. साहा ने पिछले मैच में बल्ले से तो कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, मगर उन्होंने विकेट के पीछे से टीम के लिए कई शानदार कैच लपकर अपनी उपयोगिता साबित की है. यह भी पढ़ें- Ind vs Ban 2nd Test 2019: पिंक बॉल से घातक हो सकते हैं बांग्लादेशी गेंदबाज, मुकाबले के लिए टीम इंडिया ऐसे कर रही है प्रैक्टिस

वहीं बात करें टीम में विशेषज्ञ स्पिनर की तो टीम के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन टीम में नजर आ सकते हैं. अश्विन ने बांग्लादेश के साथ जारी टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उम्दा प्रदर्शन किया था. कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अपने पेस तिकड़ी इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के साथ ईडन गार्डन में उतर सकते हैं. टीम इंडिया की इस पेस तिकड़ी ने पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया था. नतीजा ये रहा कि पांच दिनों का मैच महज तीन दिनों में ही समाप्त हो गया.

संभावित टीम इस प्रकार है-

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Match Prediction: दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज जीत के साथ आगाज करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

India vs New Zealand T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Sri Lanka vs England, 1st T20I Match Live Score Update: पल्लेकेले में श्रीलंका बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

Sri Lanka vs England, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: पल्लेकेले में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\