Ind vs Ban 2nd Test 2019: इशांत, शमी और उमेश के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखरी बांग्लादेशी टीम, भारतीय बल्लेबाजों ने भी दिखाया दम, पढ़े आज के दिन का पूरा विश्लेषण
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 46 ओवर में 174 रन बना लिए हैं. भारत के लिए पहले दिन टीम के कप्तान विराट कोहली 93 गेंद में आठ चौके की मदद से 59 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 22 गेंद में तीन चौके की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद रहे.
India vs Bangladesh 2nd Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 46 ओवर में 174 रन बना लिए हैं. भारत के लिए पहले दिन टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 93 गेंद में आठ चौके की मदद से 59 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 22 गेंद में तीन चौके की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद रहे.
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा भारत के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 21 गेंद में तीन चौके की मदद से 14, रोहित शर्मा ने 35 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 और मध्यक्रम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 105 गेंद में आठ चौके की मदद से 55 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. मेहमान टीम बांग्लादेश के लिए अबतक इबादत हुसैन ने दो और अल अमीन हुसैन ने एक सफलता प्राप्त की है. यह भी पढ़ें- Ind vs Ban 2nd Test 2019: विराट कोहली ने ईडन गार्डन में रचा इतिहास, बतौर कप्तान 5000 रन बनाने वाले बनें पहले भारतीय खिलाड़ी
इससे पहली आज कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में बांग्लादेश के कप्तान मोमीनुल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.3 ओवर में महज 106 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली. इस्लाम ने इस दौरान 52 गेदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए.
शादमान इस्लाम के अलावा बांग्लादेश के लिए आज दूसरे सलामी बल्लेबाज ईमरुल कायेस ने 15 गेंद में चार, कप्तान मोमीनुल हक ने सात गेंद में 0, मोहम्मद मिथुन ने दो गेंद में 0, मुश्फीकुर रहीम ने चार गेंद में 0, महमदुल्लाह ने 21 गेंद में एक चौके की मदद से 6, विकेटकीपर लिटन दास (रिटायर-हर्ट) ने 27 गेंद में पांच चौके की मदद से 24, इबादत हुसैन ने सात गेंद में एक, मेहदी हसन ने 13 गेंद में दो चौके की मदद से आठ, नईम हसन ने 28 गेंद में चार चौके की मदद से 19, अल अमीन हुसैन ने नाबाद चार गेंद में एक और अबू जायेद ने तीन गेंद में 0 रन की पारी खेली. यह भी पढ़ें- Ind vs Ban 2nd Test 2019: मोहम्मद शमी की तूफानी गेंदबाजी के सामने विराट कोहली ने दिखाई दरियादिली, देखें वीडियो
भारत के लिए ईडन गार्डन में आज तेज गेदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. टीम के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए अपने 12 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 22 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. शर्मा के अलावा उमेश यादव ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाया. बता दें कि टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने आज एक ओवर की गेंदबाजी की, लेकिन उनको कोई सफलता हाथ नहीं लगी.